‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) की वापसी हो गई है। अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने भी सुमोना को लेकर कन्फर्मेशन दी है। हालांकि, इसमें एक ट्विस्‍ट होगा।

जब कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आई थीं, तब कयास लगाए जाने लगे थे कि इस बार कपिल शर्मा के शो पर एक्ट्रेस नजर नहीं आएंगी! सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा भी हुई थी। जिसके बाद मेकर्स पर प्रेशर बनने की खबरें भी आने लगीं। ऐसे में अब खबर है कि सुमोना चक्रवर्ती की कपिल के शो में फिर से एंट्री हो चुकी है।

हाल ही में सुमोना ने अपने इंस्टा पेज की स्टोरी से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कपिल के शो के सेट पर नजर आ रही हैं। अपने पोस्ट में फैेंस को जानकारी देते हुए सुमोना लिखती हैं- ‘द कपिल शर्मा शो बैक टु वर्क।’

वहीं शो से जुड़ी एक और खास बात ये है कि इस बार शो के फॉर्मेट में भी तब्दीली आई है। शो पर जज की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने इस बारे में खुलासा किया है। अर्चना ने पहले तो बताया कि सुमोना की शो में वापसी हो रही है। वहीं इसमें एक और ट्विस्‍ट होगा। बताया जा रहा है कि इस बार द कपिल शर्मा शो में अर्चना भी काफी बदले बदले अंदाज में नजर आएंगी।

आजतक को दिए इंटरव्यू में अर्चना पूरण सिंह ने खुलासा किया है कि इस बार शो में दर्शकों को बिग सरप्राइज मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि सुमोना शो में नहीं है, तो आपको जल्‍द ही सरप्राइज मिलने वाला है।’

इस बार शो का फॉर्मेट पहले से कुछ अलग है ऐसे में सुमोना की एंट्री भी थोड़ी अलग होगी वहीं उनके अवतार में भी बदलाव देखने को मिलगा। वहीं अर्चाना में भी कई चेंज नजर आएंगे। अर्चना ने ये भी बताया कि शो में सुदेश लेहरी की भी एंट्री होगी। हालांकि वह पहले ही प्रोमो में नजर आ गए थे, पर उन्हें लेकर संदेह था कि वह परमनेंट शो में बने रहेंगे।

बताते चलें, इस बार कपिल के शो पर सबसे पहले अक्षय कुमार स्पेशल गेस्ट के तौर पर आएंगे। अक्षय की फिल्म ‘बेलबॉटम’ आ रही है, जिसके प्रमोशन में अक्षय लगे हुए हैं। इसके अलावा अगले एपिसोड में अजय देवगन, एमी विर्क और नोरा फतेही नजर आएंगे।