आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने बीते दिन मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।

सीबीआई की रेड में उनके दो ठिकानों से 20 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केस दर्ज किया गया।

छापेमारी की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर राजेंद्र कुमार गुप्ता की एक तस्वीर शेयर वायरल हो रही है। जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। अब इस तस्वीर को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया है। केआरके का कहना है कि लोग मोदी जी का नाम खराब कर रहे हैं।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सीबीआई ने जल शक्ति मंत्रालय के अंडर काम करने वाली एक पीएसयू ने पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के घर से 20 करोड़ रुपए बरामद किए! गुप्ता जी, एक तस्वीर में मोदी जी के साथ हैं। बस ऐसे ऐसे भ्रष्ट लोग ही मोदी जी का नाम खराब करना चाहते हैं।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘आपको नहीं लगता कि आप फिल्मों का रिव्यू करते-करते पॉलिटिक्स में घुस रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ’20 करोड़ कोई बड़ी बात नहीं है। आजकल हर दूसरा बंदा जेब में लेकर घूम रहा है।’ महावीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसका मतलब ये है कि मोदी के तस्वीर में दिखने वाले सभी चोर हैं।’

राजेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में जमा की आय से अधिक संपत्ति

राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि 1 अप्रैल 2011 से लेकर 31 मार्च 2019 के दौरान पूर्व सीएमडी राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने कार्यकाल में आय से कही अधिक संपत्ति बनाई। जिसका कोई सोर्स नही है। वहीं राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि रिटायर होने के बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंसल्टेंसी प्राइवेट कंपनी के नाम से दिल्ली में शुरू कर दी, और दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकुला, सोनीपत, चंडीगढ़ में फ्लैट, कमर्शियल प्रोपर्टी इन्हीं पैसों से खरीदी। सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत, गाजियाबाद में आरोपी के घर, दफ्तर पर छापेमारी की और दिल्ली और चंडीगढ़ के ठिकानों से 10-10 करोड़ यानि कुल 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है।