कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बॉलीवुड के जाने माने फिल्म क्रिटिक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। वह अक्सर ही ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों और फिल्मों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं।
केआरके शाहरुख खान से लेकर कंगना रणौत, सारा अली खान या फिर सलमान खान जैसे सितारों पर बयान बाजी करते रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा एक्टर या एक्ट्रेस होंगी जो केआरके के वार के बच पाईं हो। वहीं अब केआरके ने सचिन तेंदुलकर के बेटे और यश चोपड़ा के बेटे पर निशाना साधा है। इसी के साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन को लेकर भी ट्वीट किया है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कामयाब बाप का बेटा अक्सर नाकामयाब ही होता है! ख़ुद ही देखलो, यश चोपड़ा साहब का बेटा उदय चोपड़ा और सचिन तेंदुलकर का बेटा क्रिकेट का उदय चोपड़ा!बता दें कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं।’
अभिषेक बच्चन को लेकर भी कही यह बात
केआरके ने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का भी मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया है। कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब जूनियर बच्चन ने फिल्म युवा साइन की तो उनके एक दोस्त ने उनसे पूछा कि क्या फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। अभिषेक ने जवाब दिया कि मैं अपने ही सीन पढ़ता हूं और मेरे डायलॉग्स बहुत अच्छे हैं, इसलिए मैंने फिल्म साइन की है। यानी उन्हें पूरी कहानी के बारे में कुछ नहीं पता था।’
उदय चोपड़ा की 9 साल से फिल्मों से हैं दूर
बता दें कि उदय चोपड़ा ने साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा ने 1994 में ‘ये दिल्लगी’ से बतौर निर्देशक शुरुआत की थी।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, काजोल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। आदित्य चोपड़ा ने धूम में भी काम किया है। लेकिन अब अब फिल्मों से दूर हैं। अब अपने पिता यश चोपड़ा की कंपनी उदय चोपड़ा यश राज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं।