सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में फैंस लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सीबीआई जांच की डिमांड के लिए फैंस से अपील करते हुए कहा कि वो अपने सांसद से कहें कि PM से इसकी मांग की जाए। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘वे सभी जो SSR की अप्राकृतिक मृत्यु की परिस्थितियों की CBI जांच चाहते हैं, उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के सांसदों को, मेरे जैसे, पीएम को CBI जाँच की माँग करने के लिए कहना चाहिए।’

सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच का अनुरोध किया जाना चाहिए था लेकिन वे इसे नजरअंदाज कर रहे हैं … इसलिए हमें एमपी के समर्थन की और आवश्यकता है। स्वामी शक्तिशाली व्यक्ति हैं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में उनकी कोई स्थिति नहीं है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर हम एक महीने से ज्यादा समय से चिल्ला रहे हैं। क्या यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि वे आगे आएं और न्याय पाने में मदद करें? सांसदों सहित सभी को सबकुछ पता है। क्या वे नहीं बोल सकते और कार्रवाई कर सकते?’

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा था पीएम मोदी को पत्र: सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्र में लिखा, ‘मेरे एसोशिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है। मुझे यकीन है कि सुशांत की अकाल मृत्यु के बारे में आप जानते हैं। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज़ करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है, मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में दुबई के डॉन से जुड़े बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े नाम सुशांत की मौत को सुसाइड दिखाने के लिए पुलिस पर प्रेशर बना रहे हैं।’

स्वामी ने आगे लिखा कि मैं आपसे विनती करता हूं कि आप महाराष्ट्र के सीएम को सलाह दें कि वे सुशांत के केस की सीबीआई जांच के लिए तैयार हो जाएं। चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़ी लोगों की राय हैं, जिससे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने ख़ुदकुशी की है।

जनता के भरोसे के लिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के ज़रिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि आपकी सलाह के बाद महाराष्ट्र के सीएम सीबीआई जांच के लिए तैयार हो जाएंगे।