दिल्ली शराब मामले में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस वक्त जेल में बंद हैं। ऐसे में उनकी पत्नी से मिलने दिल्ली के सरकारी स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राएं उनके घर पहुंचे। छात्रों ने उनकी पत्नी को एक पत्र सौपा हैं, जिसे वह मनीष सिसोदिया तक पहुंचाना चाहते हैं। सिसोदिया के निवास से उनकी पत्नी और छात्रों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें शेयर करते हुए इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एलजी दिल्ली से एक्शन की अपील की है।
अशोक पंडित ने न्यूज एंकर की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,”केजरीवाल द्वारा छात्रों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जा सकती है जिन्होंने युवा छात्रों को पार्टी का प्रचार करने की अनुमति दी है।” फिल्ममेकर के ट्वीट पर तमाम दिल्लीवासी भड़क उठे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कमलेश पंत नाम के यूजर ने लिखा,”दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों और उनके पेरेंट्स को पता है मनीष सिसोदिया ने स्कूल में कितना काम किया है। इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को वोट नहीं देगी।” वहीं कुछ ने लिखा इससे छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। स्टूडेंट्स के दिमाग में एंटी बीजेपी का भूसा डाला जा रहा है।
आपको बता दें कि जो छात्र सिसोदिया की पत्नी से मिलने उनके घर पहुंचे, उनका कहना था कि सीबीआई दफ्तर जाने से पहले उन्होंने कहा था कि उनके परिवार का ध्यान रखा जाए। इसलिए छात्र उनके घर पहुंचे। छात्रों ने मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने स्कूलों में सुधार किया है और उनकी जिंदगियों को बदला है। वह इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
केआरके ने जताई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चिंता
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मनीष 26 फरवरी की शाम सीबीआई की 8 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसपर एक्टर केआरके ने ट्विटर पर रिएक्ट किया था। उन्होंने लिखा था,”क्रिमिनल्स देश भर में खुले घूम रहे हैं! बिना किसी ख़ौफ़ के रेप और हत्या कर रहे हैं! शिक्षा मंत्री को जेल में डाला जा रहा है! इससे क्या बदल जाएगा? भारत की तरक़्क़ी हो जाएगी? समझ में नहीं आ रहा कि आखिर देश में हो क्या रहा है। मैं बिल्कुल हैरान हूं।”
इसके अलावा विनोद कापड़ी ने भी ट्विटर पर लिखा,”मनीष देश इकलौते ऐसे राजनीतिज्ञ हैं ,जिन्होंने स्कूल और शिक्षा पर सबसे ज़्यादा फ़ोकस किया।”