प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (7 जून) को एक बार फिर देश से मुखातिब हुए। ऐसे में पीएम मोदी ने मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया। पीएम के संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर जिक्र होने लगा कि पीएम ने पूरे संबोधन में ‘मुफ्त वैक्सीन’ को लेकर ही बात की। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा। ताना मारते हुए सपा नेता ने कहा कि कम से कम दो शब्द पेट्रोल-डीजल और सरसों तेल के दाम पर भी बोल देते। इतना ही नहीं आईपी सिंह ने इस दौरान पीएम मोदी के लिए कहा कि वह ‘थके हुए प्रधानमंत्र’ हैं।

आईपी सिंह ने एक के बाद ढेरों ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा- ‘युद्ध स्तर पर मदद नहीं पहुंचाई, बल्कि बंगाल चुनाव में #ओ_दीदी, #ओ_दीदी करता रहा और यूपी महाराष्ट्र अन्य राज्यों में लाशें गिरती रहीं।..और ये भाजपाई संघी चुनाव जीतने के लिए लगे रहे।
इसके बहकावे में मत आना। जो करे झूठा प्रचार उखाड़ फेंको ऐसी सरकार। ये सब कहते हैं, जनता जल्दी भूल जाती है।’

अपने अगले ट्वीट मे आईपी सिंह ने PM के लिए कहा- ‘एक थका हुआ और हारा हुआ प्रधानमंत्री कैसा होता है, यह देखने के लिए आप टीवी देख सकते हैं।’ सपा नेता ने आगे कहा- प्रधानमंत्री जी, समय क्यों बर्बाद करते हैं आप देश का? सफाई देने से इसका पेट नही भरा, जनता को अभी भी भरमाने में लगा है। आईपी सिंह ने गुस्साते हुए कहा- दो शब्द 240 रु0 ली0 सरसों के तेल पर बोल दो। 2 शब्द बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों पर बोल दो।

आईपी सिंह के इन पोस्ट पर ढेरों को लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। विकास नाम के यूजर ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- मेरा बस एक सवाल सरकार से २००₹ लीटर सरसों तेल क्यों? राजेश नाम के शख्स ने कहा-ये वही सरकार है जो अपने मन की बात करेंगे,और गरीब मजदूर किसान को परेशान करेंगे। BJP के बड़े नेताओं और CM योगी के बीच दुआ-सलाम भी नहीं- बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 2022 से पहले ये चौंकाने वाला

रवि नाम के शख्स ने कहा- सिर्फ और सिर्फ चर्चा में आने के लिए प्रधानमंत्री एक संबोधन कर रहे हैं। शायद इनके पदाधिकारी ही गंभीरता से नहीं सुन रहे होंगे। रोहित नाम के यूजर ने लिखा- गुड़ खिलाते नहीं है भले ही गुड़ जैसी बात करते हैं।

विकास नाम के शख्स ने कहा- मनमोहन सिंह के राज में इकोनॉमी बोलती थी, वो चुप रहते थे और अब मोदी जी बोलते हैं। इकोनॉमी बेहोश है..! कोई शक? सहदेव नाम के यूजर ने आईपी सिंह को जवाब देते हुए कहा- हां ये काम करने के लिए तुम्हारी पूरी पार्टी खाली बैठी है।