पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्य तेल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। तेल के बढ़ते दामों को लेकर कुछ दिनों पहले संसदीय कमेटी की मीटिंग भी बुलाई गई थी, जिसका नेतृत्व बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी ने किया था। तेल की इन बढ़ती कीमतों को लेकर अब समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी के पुराने वादे को याद दिलाते हुए कहा कि पेट्रोल पहुंचा 105 रुपए पार। जो करे झूठा प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार को ताना मारते हुए लिखा, “याद है ना? बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार। पेट्रोल पहुंचा 105 रुपए पार, जो करे झूठा प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार।”
सपा नेता आईपी सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब कमेंट किये। रोहित नाम के एक यूजर ने सपा नेता पर तंज कसते हुए लिखा, “जनता से ज्यादा समाजवादियों को दिक्कत हो रही है, सत्ता का लालच।” वहाजुद्दीन नाम के एक यूजर ने लिखा, “सही है अबकी बार बस कर यार।”
#याद_है_ना?
बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार
अबकी बार मोदी सरकार।
पेट्रोल पहुँचा 105 रु0 पार
जो करे झूठा प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार। https://t.co/7JYqzuoPaU— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 20, 2021
वहीं एक यूजर ने सपा नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यह बताओ कोविड-19 के दौरान जो राजस्व नुकसान हुआ है तो महंगाई तो आनी ही है, क्या आप होते तो खेत बेचकर राजस्व भरते।” बता दें कि इसके अलावा सपा नेता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया था।
समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने स्विस बैंक में बढ़े भारतीय रईसों के धन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मोदी है तो मुमकिन है। स्विस बैंक से साढ़े 17 लाख करोड़ रुपए कालाधन वापस लाने के बजाय स्विस बैंक बैलेंस 286% और बढ़ गया है।”
बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में विश्व के लोकप्रिय नेताओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस मामले पर ताना मारते हुए आईपी सिंह ने लिखा, “विश्व की आबादी 9 बिलियन है, जिसमें से केवल भारत की आबादी सवा बिलियन है। इतनी बड़ी आबादी में 2 हजार लोगों से सर्वे करके आनन-फानन में मीडिया केंद्र के इशारे पर छपवाया गया और दिखाया गया कि मोदी की लोकप्रियता सबसे ऊपर है। देश में अव्यवस्था के चलते लाखों लोग मारे गए।”