कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब सरकार Sputnik V भी फ्री में लगाएगी। मोदी सरकार की योजना है कि वैक्सीन को पोलियो ड्रॉप की तरह ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार की फ्री वैक्सीन योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह मोदी सरकार पर तंज कसते दिखे।
सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा- ‘मुफ्त वैक्सीन बताकर बीजेपी सरकार ऐसा प्रचार देशभर में कर रही है जैसे
पीएम नरेंद्र मोदी जी अपने कस्बे #बड़नगर गुजरात से पैसे लेकर आये थे, जिसे देश की जनता को दान कर रहे हैं। भगवान से डरो मोदी जी।’बता दें, रूस में बनी ‘स्पूतनिक वी’ ( Suptnik V ) जल्द ही अब सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
अपने एक अन्य ट्वीट में आईपी सिंह ने कहा था- ‘भारतीय जनता पार्टी बखूबी जानती है कि कब किसका कैसे उपयोग करना है। उनके लिए कोई भावना, कोई विचारधारा और कोई मुद्दा अहम नहीं है, अहम है तो बस इतनी सी बात कि चुनाव कैसे प्रभावित किया जाएं। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम करने वाली भाजपा के लिए सब कुछ बस इवेंट और मार्केटिंग है।’
#मुफ्त_वैक्सीन बताकर बीजेपी सरकार ऐसा प्रचार देशभर में कर रही है जैसे @narendramodi जी
अपने कस्बे #बड़नगर_गुजरात से पैसे लेकर आये थे जिसे देश की जनता को दान कर रहे हैं।
भगवान से डरो मोदी जी— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 8, 2021
इससे पहले भी सपा नेता ने एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ कहा था- ‘जो सिर्फ करे झूठ प्रचार, उखाड़ फेंको ऐसी सरकार। भाजपा अपना ही महान विज्ञापन भूल न जाए इसलिए मैंने फिर से वो विज्ञापन लखनऊ शहर के चारों ओर लगवा दिए हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप देश भर में इन होल्डिंग्स को लगवाए और प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाएं।’
इससे पहले पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर भी सपा नेता ने केंद्र सरकार को काफी ताने सुनाए थे।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था – ‘बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओपेक पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रहा हैं। भारत में अमेरिका के राष्ट्रपति बिडेन और चीन के शी जिनपिंग की सरकार है इसलिए पेट्रोल, डीजल 100 रु0 पार हुआ। #जो_करे_झूठा_प्रचार_उखाड़_फेंको_ऐसी_सरकार।’