आरती सक्सेना

बाॅलीवुड सितारों को सफल अभिनेता बनाने में दक्षिण के निर्देशकों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। ऐसे में अगर हम फिल्मी इतिहास उठा कर देखें तो अभिनेता जितेंद्र, अनिल कपूर से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, बाबी देओल, अक्षय कुमार सहित एक नहीं कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने असफल करिअर के दौरान दक्षिण के निर्देशक का सहारा लिया है और एक बार फिर सफलता का मजा चखा। हाल ही में प्रदर्शित शाहरुख की ‘जवान’ और रणबीर और बाबी देओल की ‘एनिमल’ इस बात का जीता जागता उदाहरण है। भविष्य में भी कई ऐसी फिल्में आ रही है जिनके निर्देशक दक्षिण के हैं और अभिनेता बालीवुड के सफल सितारे। एक नजर..

बालीवुड अभिनेता और दक्षिण के निर्देशक जब भी मिलकर कोई फिल्म बनाते हैं तो बाक्स आफिस पर तहलका मत जाता है फिर चाहे वह एटली द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत ‘जवान’ फिल्म हो, या रणबीर कपूर और बाबी देओल अभिनीत और संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ‘एनिमल’ फिल्म ही क्यों ना हो।

इससे पहले भी शाहिद कपूर अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘कबीर सिंह’, मणिरत्नम निर्देशित शाहरुख खान अभिनीत दिल से और रावण, अभिषेक बच्चन अभिनीत और मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ‘गुरु’, यहां तक की आमिर खान अभिनीत ‘गजनी’ और अक्षय कुमार अभिनीत ‘हालीडे’ फिल्मों का निर्देशन करने वाले, एआर मुर्गदास जैसे दक्षिण के प्रतिभाशाली निर्देशक ने बालीवुड अभिनेताओं के साथ मिलकर हमेशा ही बेहतरीन और यादगार फिल्में बनाई है।बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब उनका बालीवुड में बुरा दौर चल रहा था तब दक्षिण की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था।

दक्षिण के निर्देशक के साथ बालीवुड अभिनेताओं की आने वाली फिल्में

दक्षिण के निर्देशक के साथ बालीवुड अभिनेताओं की ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी सफल फिल्मों को देखकर अब एक बार फिर कई सारे बालीवुड अभिनेता दक्षिण के निर्देशकों के साथ फिल्म करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। जिनमें पहला नाम है सलमान खान का, जो करण जौहर के प्रोडक्शन में शेरशाह फिल्म से प्रसिद्ध निर्देशक विष्णुवर्धन के साथ फिल्म ‘बुल’ कर रहे हैं।

इस फिल्म में सलमान खान पैरामिलिट्री अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता अक्षय कुमार दक्षिण के निर्देशक प्रियदर्शन के साथ एक अनाम फिल्म करने जा रहे हैं। वहीं शाहिद कपूर मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में फिल्म ‘कोई शक’ कर रहे हैं। इसमें शाहिद कपूर पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘दृश्यम’ के लेखक और डायरेक्टर जीतू जोसेफ एक रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म बना रहे हैं जो कि सत्य कहानी पर आधारित है। इसमें किसी बड़े अभिनेताओं को लिए जाने की खबर है परंतु इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

अक्षय कुमार दक्षिण की निर्देशक सुधा कोंगारा के निर्देशन में ‘सुररई पोट्रू की पुनर्कति जो इसी नाम से बनने की खबर है, में काम करते नजर आएंगे। साहू फिल्म के निर्देशक सुजीत इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘ओजी’ बना रहे हैं जो कि एक मारधाड़ वाली फिल्म है। इमरान हाशमी इसमें नकारात्मक किरदार में हैं। जय भीम फिल्म के निर्देशक टीजे गननवेल 32 साल बाद पहली बार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को फिल्म ‘वैटियान’ में एक साथ लेकर आ रहे है। निर्देशक कोरटला सिवा बड़े बजट की फिल्म देवरा भाग एक में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर को निर्देशित करेंगे।

शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ ‘द किंग’ नामक फिल्म कर रहे हैं जो कि मारधाड़ वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सुजोय घोष कर रहे हैं। निर्देशक सिरुथाई सिवा ‘कांगुआ’ फिल्म बना रहे हैं जो कि38 भाषा में बनेगी। इस फिल्म में बाबी देओल खलनायक के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म के अभिनेता सूर्या हैं।

प्रभास की हालिया फिल्म ‘सालार’ के बाद निर्देशक नाग अश्विन अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ मिलकर 600 करोड़ की फिल्म ‘कल्की’ का निर्माण कर रहे है। इससे यही निष्कर्ष निकलता है की बालीवुड अभिनेताओं और दक्षिण के निर्देशकों का चोली दामन का साथ है। जब भी यह दोनों एक साथ मिलकर कोई फिल्म बनाते हैं तो उसका पैमाना कुछ अलग ही होता है। जिसका दर्शकों को भी इंतजार रहता है।