प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का शुभारंभ किया है। यहां वह तमिल वेशभूषा में पहुंचे थे। यह समारोह एक माह तक चलेगा। पीएम ने काशी तमिल संगमम समारोह में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि काशी और तमिलनाडु में समानताएं गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है तो दूसरी ओर भारत की प्राचनीता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। काशी और तमिलनाडु दोनों ही संस्कृति और सभ्यता की भूमि है। दोनों क्षेत्र संस्कृत और तमिल जैसी विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं का केंद्र हैं। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम पर तंज कसा है।

प्रकाश राज ने कसा पीएम मोदी पर तंज

बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने पीएम मोदी का समारोह के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘आप हमारा इडली-डोसा खा सकते हैं लेकिन आपको हमारा वोट नहीं मिलेगा।’

इसी के साथ एक्टर ने मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या आप मोरबी ब्रिज हादसे पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं करते। क्योंकि हमारे सर्वोच्च नेता ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहें। गुजरात को बदनाम करने वालों को गुजरात में जगह नहीं मिलनी चाहिए।’

बता दें कि गुजरात में 30 अक्टूबर को केबल पुल टूटने की घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 134 लोगों की मौत हो गई थी। आज यानी 21 नवंबर को इस घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

प्रकाश राज के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने राज्य में भी नहीं जीत सके।
बैठ जाइए और केवल उसी स्क्रिप्ट ध्यान दीजिए जो फिल्म निर्माता आपको देते हैं।’ ऋषि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किसी का कहना है कि 12.5 लाख वोटों में से 2% ऑड वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को उसी मध्य बेंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र में 50% वोट मिले।’ श्रीजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या आप 2019 बैंगलोर सेंट्रल के परिणामों की बात कर रहे हैं? पी सी मोहन : 600,000+ वोट, रिजवान अरशद: 500,000+ वोट, प्रकाश राज : 28,900+ वोट। कुछ भी!’