दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए सूर्यवंशी ( Sooryavanshi) केनिदेशक रोहित शेट्ट (Rohit Shetty) ने कहा कि अभी हमारे लिए सबसे अच्छी चीज यही होगी की हम इस पर चुप रहें। हमारे अधिकारी, सरकार और हमारे लोग वहां हैं। उन्हें अपना काम करने दें। सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जमीनी हकीकत से दूर होने के दौरान किसी की राय को हवा देना केवल अराजकता को बढ़ा सकता है।’
रोहित शेट्टी ने मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि ‘यह काफी गंभीर मुद्दा है और कई लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। पूरे भारत के लिए सबसे अच्छी बात यही होगी कि हमें इस मुद्दे पर चुप हो जाना चाहिए। इवेंट के दौरान हंसते हुए इसके बारे में बात करना कि वहां क्या हो रहा है बहुत आसान है। ‘
सूर्यवंशी के निर्देशक ने कहा कि ‘हम यहां (ट्रेलर लॉन्च पर) मज़े के लिए हैं। मैं आपको एक व्याख्यान दे सकता हूं, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल सकता हूं लेकिन अभी मुझे लगता है कि हमें चुप रहना चाहिए। जब अराजकता समाप्त हो जाए और स्थिति थोड़ी बेहतर हो जाए फिर हम मामले पर चर्चा कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि दिल्ली दंगे को लेकर बॉलीवु़ड के कई कलाकार लगातार मुखर होकर बोले हैं। स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप सहित जावेद अख्तर जैसे गीतकार लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 42 से अधिक मौत हो चुकी है। वहीं करीब 200 लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने करीब 150 से भी ज्यादा एफआईआर दर्ज की है।
हिंसा को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ नारे लगे वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की गई।