बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी शानदार फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के समय से ही लोगों के मददगार बनकर उभरे हैं। वह अक्सर अपने घर पर लोगों से मुलाकात करते हैं और उनकी हर संभव मदद करते हैं। सोनू उन अभिनेताओं (Bollywood actor Sonu Sood) में से हैं जिन्हें लोग रील नहीं रियल लाइफ हीरो मानते हैं। एक्टर की गिनती जमीन से जुड़े कलाकारों में होती है।

इतना ही नहीं सोनू सूद (Sonu Sood) बेहद आम लोगों की तरह जिंदगी जीना भी पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक ट्रेन का सफर करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सोनू ट्रेन की सीटें छोड़ दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं। अभिनेता के इस वीडियो देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोनू सूद का नया वीडियो आया सामने

दरअसल सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर किसी ट्रेन में सफर करते दिख रहे हैं। ऑल ब्लैक लुक और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए सोनू सूद ट्रेन की सीट छोड़कर दरवाजे पर जा बैठे हैं।

वह हवा में बाल लहराते हुए सफर का मजा ले रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू कैप्शन में लिखते हैं ‘मुसाफिर हूं यारों।’ इस वीडियो पर उन्होंने किशोर कुमार का मशहूर गाना ‘मुसाफिर हूं’ लगाया है। सोनू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एक्टर के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोनू सूद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘टिकट नहीं मिला तो मुझे बता देते, चाचा विधायक हैं हमारे।’ आसिफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रेल की पटरियों पर या उसके पास कभी भी फोटो या वीडियो न लें। यह न केवल खतरनाक है, बल्कि सीधे रेलमार्ग पर होना भी अवैध है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सरजी, सीट पर बैठ जाओ नहीं तो रेलवे चालान कर देंगा।’ राजेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सोनू भाई रेल खरीद ली क्या अगले लॉकडाउन के लिए?’ गोलू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दरवाजे पर बैठना रेलवे नियम के अनुसार कानूनन अपराध है , अगर आप जैसे लोग इस तरह से वीडियो बनाएंगे तो आम लोगों में क्या संदेश जाएगा।?’