बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग इसके खिलाफ नाराजगी जताता दिख रहा है। इसमें तमाम विपक्षी नेताओं के साथ-साथ सेलेब्स भी शामिल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा- ‘सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।’

बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) ने कहा- ‘सरकार को ऐसे लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए, जो लोग बिना किसी राजनैतिक स्वार्थ और लाभ के समाज का भला करने में लगे हैं। इस तरह की कार्रवाई के बाद बाकी लोग गरीब-जरूरतमंद लोगों की मदद करने में घबराएंगे, क्योंकि उनकी आंखों के सामने किसी को परेशान किया जा रहा है।’

इधर, शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, ‘जो काम सरकारें नहीं कर पाईं, वो काम सोनू सूद ने किया था, लेकिन जो बीजेपी की विचारधारा नहीं मानता है, उसी पर कार्रवाई होती है।’ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. ने भी इस पर रिएक्शन दिया औऱ कहा- ‘2021 का नया जुमला-इनकम टैक्स की ‘Raid’ नही पड़ी,आयकर का ‘Survey’ हो रहा है..’।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने टिप्पणी की- ‘सोनू सूद के यहां रेड पड़वाना, दिखाता है कि गवर्नमेंट कितनी बेसब्र है। और परिपक्व बनिये मोदी जी और शाह जी…। उन्होंने आगे लिखा- सोनू सूद को निश्चित तौर पर सम्मान दिया जाना चाहिए… आपने निश्चित रूप से कुछ ऐसा किया है जिससे जोड़ी परेशान हो गई है।’

वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने लिखा, ‘IT-ED अधिकारी सोचें, जब वे मुश्किल में होंगे तब सत्ता नहीं कहीं सोनू सूद तो कहीं श्रीनिवास सरीखे ही मदद करेंगे।’ आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा- ‘सोनू सूद को गरीबों की मदद करने का इनाम मिला है। वह नहीं जानते कि जिल्ले इलाही केवल A&A को ही सर्व करते हैं?’

एमएलए कुलदीप कुमार ने कहा- ‘इतना डर मोदी जी… केजरीवाल जी से। आखिर क्यों? जो मोदी जी कोरोना काल में नहीं कर पाए वो सोनू सूद कर रहे थे। दिल्ली सरकार के साथ बच्चों के मेंटर कार्यक्रम से जुड़ते ही ये फ़र्ज़ी छापेमारी क्यों।’