रील लाइफ में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक विलेन का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल करने वाले अभिनेता सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो निकले। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए अभिनेता की दरियादिली देखकर लोगों ने उन्हें अपना रियल हीरो मान लिया है।
अभिनेता अक्सर लोगों का सपोर्ट करते नजर आते हैं। इसी क्रम में अभिनेता का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल हाल ही में सोनू सूद ने ट्वीट कर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी बात कही है।
सोनू सूद ने कहा है कि मनीष कश्यप हमेशा बिहार और बिहार के लोगों के लिए ही आवाज उठाई है। सोनू सूद ने मनीष कश्यप पर भरोसा जताया और उसे देश के लिए लड़ने वाला शख्स बताया। अब सोनू सूद को अपने इस ट्वीट के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
सोनू सूद ने ट्वीट कर क्या लिखा
मंगलवार की शाम सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा- “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।” बता दें मनीष कश्यप के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई है। यूट्यूबर के वकील द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, तमिलनाडु और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई
मनीष कश्यप पर जगह-जगह मामले दर्ज किए गए हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है कि सारे केस को क्लब करके बिहार में कर दिया जाए। मनीष पर एनआईसी भी लगा है। अलग-अलग राज्यों में दर्ज केस की सुनवाई एक जगह करने की मांग पर न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने बिहार, तमिलनाडु और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। अब इस पर 21 अप्रैल को कोर्ट में फिर सुनवाई की जाएगी
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं और वे अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं। वे अपने गांव लौटना चाहते हैं पर उन्हें लौटने नहीं दिया जा रहा है। इस कारण बिहारी मजदूरों में दहशत कायम हो गया है। इसी से संबंधित एक वीडियो वायरल किया गया था जिसको लेकर पुलिस ने मनीष कश्यप पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया है।