बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। गायिकी के अलावा सोनू अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वो मुखर होकर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। अपनी बात को कहने से जरा भी हिचकिचाते नहीं हैं फिर भले ही क्यों ना कोई उनके खिलाफ खड़ा हो जाए। ऐसे में अगर सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राजस्थान की सीएम भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं तो चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
दरअसल, सोनू निगम का राजस्थान के जयपुर में एक लाइव शो था। इसमें उनके फैंस तो पहुंचे ही थे साथ ही राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी शिरकत की थी। उनके साथ कई राजनेता भी इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बने थे। मगर शो में कुछ ऐसा हुआ कि मामला गरमा गया। बात ऐसी है कि राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा सोनू निगम के शो को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। अब ये बात सिंगर को बुरी लगी, जिसके बाद उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया और इस पर नाराजगी जाहिर की।
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में सिंगर ने कहा कि वो अभी जयपुर में एक कॉन्सर्ट से आ रहे हैं। बहुत सारे लोग आए थे और ये अच्छा शो था। सोनू ने कहा कि ये बहुत ही प्रतिष्ठित शो रहा क्योंकि इसमें कोने-कोने से लोग आए थे। सीएम, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे। काफी लोग थे। सिंगर बताते हैं कि अंधेरा होने की वजह से वो कुछ लोगों को देख भी नहीं पाए लेकिन, शो के बीच में उन्होंने सीएम और बाकी लोगों को उठकर जाते हुए देखा। उन्होंने वीडियो में दावा किया कि सीएम के जाते ही बाकी डेलीकेट्स भी चले गए।
सोनू निगम ने आगे गुस्सा निकाला और निवेदन करते हुए कहा कि अगर वो लोग अपने आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाकी लोग क्या करेंगे। वो भी क्या सोचेंगे? सोनू निगम कहते हैं कि उन्होंने ऐसा तो कभी देखा ही नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्म कर रहा है और वहां अगर प्रेसिडेंट बैठा हो और उठ के चला जाए। सिंगर कहते हैं कि अगर उसे जाना होगा तो वो बोलकर जाएगा या इशारा करेगा। अंत में सोनू निगम ने सलाह देते हुए कहा कि अगर इसी तरह से बीच शो से उठकर जाना हो तो वो मत आया करें। शो शुरू होने से पहले ही वहां से चले जाया करें। इतना ही नहीं, अंतिम मैसेज में उन्होंने देश के सभी सम्मानित राजनेताओं से अनुरोध किया कि वो किसी भी कलाकार के कार्यक्रम में शामिल ना हों। अगर उनको बीच में जाना पड़े तो ये कला, कलाकारों और मां सरस्वती का अपमान है।