बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के सदस्यों के पर मुंबई के चेंबूर में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान धक्का मुक्की की गई। रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट के दौरान सिंगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में सोनू निगम और उनके दोस्त रब्बानी मुस्तफा खान पर हमला हुआ और इस घटना में मुस्तफा को अधिक चोट आई।

सोनू निगम ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के बेटे स्वप्निल फटरपेकर हैं। अब इस मामले पर स्वप्निल फटरपेकर की बहन सुप्रदा फटरपेकर का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि आखिर यह घटना कैसे हुई है।

विवाद पर क्या बोलीं स्वप्निल की बहन

स्वप्निल की बहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘मेरा भाई सिंगर सोनू निगम के साथ सेल्फी लेना चाहता था। जब वह फोटो ले रहा था तभी सिंगर के बॉडीगार्ड के साथ विवाद हुआ। मेरे भाई ने कॉन्सर्ट को लेकर जो टी-शर्ट आई थीं, उसको बांटी थी। हालांकि उसने टी-शर्ट नहीं पहनी हुई थी। इसलिए सिंगर के साथ जो लोग थे उन्हें लगा कि सोनू निगम के साथ कोई फैंन सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है और पास आ रहा है। तभी धक्का मुक्की हुई, और जब मेरे भाई को रोका गया तो उसने भी थोड़ा मार दिया।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘इस दौरान धक्का थोड़ा तेज लग गया और उन्हें चोट लग गई। बाद में हमने ही उनके दोस्तों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और सोनू निगम से माफी भी मांगी, लेकिन सिंगर ने मेरे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। मैं खुद एक एनजीओ चलाती हूं और मैंने ही यह इवेंट आयोजित किया था। मेरे भाई और पिता का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। वो सिर्फ परिवार के सदस्य होने के नाते आए थे।’

सोनू निगम ने क्या कहा

वहीं सोनू निगम ने पूरे हादसे के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘कॉन्सर्ट के बाद जब मैं स्टेज से नीचे आ रहा था, तभी एक शख्स ने मुझे पकड़ लिया। वहां हरि और रब्बानी मुझे बचाने आए तो उसने उन्हें भी धक्का दे दिया और मैं सीढ़ियों पर गिर गया। जिस तरह से उस आदमी ने रब्बानी को धक्का मारा था, अगर वहां नीचे आयरल रॉड होते तो उनकी जान भी जा सकती थी।’

सोनू निगम ने आगे कहा कि यह शिकायत इसलिए दर्ज करवाई गई है ताकि इस घटना से अवेयरनेस फैले और लोग जबरदस्ती फोटो लेने के बारे में ना सोचे। बता दें कि सोनू निगम ने स्वप्निल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।