बॉलीवुड की फैशन आइकॉन कही जाने वालीं सोनम कपूर शादी के बाद पति आनंद आहूजा संग लंदन शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि वक्त वक्त पर सोनम भारत भी आती रहती हैं और मुंबई में अपने माता पिता और भाई बहन के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करती हैं। इन दिनों सोनम अपने पति के साथ भारत आई हैं।
हाल ही में सोनम कपूर ने अपने लंदन वाले घर की झलक अपने फैंस को दिखाई है। सोनम ने ढेरों तस्वीरेंअपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किए हैं। इसमें सोनम के लंदन वाले घर के ड्रॉइंग रूम से लेकर डाइनिंग रूम, बाथरूम और बेड रूम भी दिख रहा है।
तो वहीं सोनम ने पति आनंद के आलीशान ऑफिस की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसका इंटीरियर काबिल ए तारीफ है। सोनम का लंदन वाला घर किसी शाही महल से कम नहीं है। जहां सोनम को उनके ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन के लिए जाना जाता है, एक्ट्रेस के होम इंटीरियर में भी उनकी पर्सनालिटी झलकती दिख रही है।
सोनम ने अपने घर के एक एक कोने की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। सोनम के घर के खूबसूरत इंटीरियर का फोटोशूट किया गया है, ये तस्वीरें Architectural Digest मैगजीन के लिए ली गई हैं। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘जब पहली बार आनंद और मैंने अपने फ्लैट में कदम रखा तो तभी हमें घर जैसा सुकून मिला।
सोनम आगे लिखती हैं- ‘दो कमरों वाले इस बेडरूम में हम रहने के लिए बेहद खुश हैं हमारे लिए ये आज के समय में बहुत खूबसूरत एहसास है। मैंने इस स्पेस के लिए जैसा डिजाइन सोचा था Rooshad SHROFF ने उसका सटीक इस्तेमाल किया है। हम दोनों ने हमेशा साथ काम करना बहुत एंजॉय किया है।’
सोनम ने आगे बताया- ‘मेरे लिए रंगों का होना बहुत जरूरी था ऐसे में वो मेरे विजन को समझ कर सामने लाने में सक्षम रहे हैं। मेरे घर के अंदर वो ग्रीन, ब्लू और तमाम टोन को बैठाने में सफल रहे हैं।’ बता दें, सोनम ने अपने बेडरूम, बाथरूम की तस्वीरें शेयर की हैं। सोनम के बेडरूम का डिजाइन और इंटीरियर कमाल है, वहीं बाथरूम में गोल्डन शेड नजर आ रहा है।’
सोनम ने अपने पति आनंद के ऑफिस की भी कुछ आलीशान तस्वीरें शेयर कीं। ऑफिस का इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है। आनंद ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से अपने ऑफिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में सोनम की बहन रिया कपूर और पापा अनिल कपूर ने भी रिएक्ट किया। अनिल ने तो कमेंट कर कहा कि वह लंदन आने के लिए बेताब हैं।