सोनम कपूर और दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा 8 मई को सात फेरे लेने जा रहे हैं। कपूर और आहूजा परिवार की ओर से शादी का ऐलान भी हो चुका है। लेकिन साल 2013 में सोनम कपूर इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें किस अभिनेता जैसा ही लाइफपार्टनर चाहिए? सोनम कपूर दिए एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘राझांणा’ फिल्म के को-स्टार अभिनेता धनुष जैसे ही इंसान से शादी करना चाहती हैं।

सोनम कपूर ने कहा, ”धनुष के जैसा कोई नहीं है, वह बहुत इंनोसेंट और स्वीट हैं। मैं धनुष जैसे ही किसी इंसान के प्यार में पड़ना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मुंबई में कोई अच्छा लड़का नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे लड़का खोजने के लिए तमिलनाडु जाना पड़ेगा। मेरे पिता भी धनुष के बारे में बात करते हैं, कि उन्होंने फिल्म (राझांणा)  में कितना अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छा अभिनय भी किया। जब मैंने पापा अनिल कपूर से अपने बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, तुम्हारा अभिनय भी फिल्म (राझांणा) में अच्छा रहा, उसके बाद वह फिर से धनुष के बारे में बात करने लगे।” सोनम कपूर और धनुष फिल्म ‘राझांणा’ में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

फिलहाल सोनम कपूर और आनंद की शादी की घोषणा होने के बाद सोनम और आनंद की शादी को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि सोनम कपूर की शादी में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे, हालांकि रिस्पेशन में बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी सिख रीति-रिवाजों के साथ होगी। 8 मई को शादी का कार्यक्रम बांद्रा स्थित रॉकडेल में आयोजन किया गया है। जिस दिन शादी है उसी दिन शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जो कि मुंबई के फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में होगा।