संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘सांवरिया (Saawariya)’ से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam kapoor) बॉलीवुड की बहुत शानदार अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने मदरहुड टाइम को इंज्वाय कर रही हैं।

वह भले ही चार सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। सोनम ने मुंबई की ट्रैफिक और प्रदूषण को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

सोनम कपूर ने किया ट्वीट

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुंबई में ड्राइव करना एक टॉर्चर है। मुझे जुहू से बैंडस्टैंड पहुंचने में एक घंटा लग गया। यहां हर जगह खुदाई हो रही है और हर तरफ कंट्रक्शन हो रहा है। प्रदूषण ने परेशान कर रखा है। हो क्या रहा है’?

एक्ट्रेस के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोनम कपूर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स एक्ट्रेस के ट्वीट पर उन्हें ट्वीट करते हुए लिख रह हैं कि ‘क्या आपके आराम के लिए विकास रोक दें?’ ऋतु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसे विकास कहते हैं, जो सालों पहले हो जाना चाहिए था। खैर देर से सही अब ये हो तो रहा है। अभी भी आप अपने एसी कार में बैठकर ही सफर कर रही होंगी और आपको परेशानी हो रही है। हर दिन सफर करने वाले लोगों के बारे में कल्पना कीजिए।’ सुशील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पापा की परी हो उड़कर चली जाओ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नेता बनकर चुनाव लड़ना है क्या दीदी?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने प्राइवेट जेट से जाया करो।’

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट

वहीं सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2019 में ‘द जोया फैक्टर’में नजर आईं थीं। सोनम कपूर अब तक 19 फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। सोनम कपूर को जल्द ही ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी। यह साल 2023 में रिलीज होगी।