ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस, सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा ने लंदन के नॉटिंग हिल जिले में 21 मिलियन पाउंड में एक घर खरीदा है, जो लगभग 231.47 करोड़ रुपये है। यह इस साल यू.के. में सबसे बड़ी आवासीय डील में से एक है। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा जल्द ही यहां शिफ्ट होंगे।

इसी रिपोर्ट के अनुसार, हरीश ने जुलाई में ये आठ मंजिला आवासीय कॉन्वेंट खरीदा था। यह प्रॉपर्टी 20,000 वर्ग फुट की जगह पर स्थित है और केंसिंग्टन गार्डन से थोड़ी ही दूरी पर है। प्रॉपर्टी के एक हिस्से का इस्तेमाल सोनम और आनंद अपने निवास के लिए करेंगे, जबकि बिल्डिंग के दूसरे हिस्से को फ्लैट में बदलने की संभावना है।

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी की। अगस्त 2022 में उन्होंने अपने बेटे वायु का स्वागत किया। सोनम शादी के बाद से कुछ समय लंदन में बिताती हैं वहीं वो काफी वक्त मुंबई में भी रहती हैं।

सोनम के ससुर शाही एक्सपोर्ट से जुड़े हैं

सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा शाही एक्सपोर्ट के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। ये भारत की एक बड़ी गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक मानी जाती है। फिच रेटिंग्स के मुताबिक यूनिक्लो, डीकैथलॉन और एच एंड एम जैसे फेमस इंटरनेशनल ब्रैंड्स को गारमेंट सप्लाई करने का काम उनकी कंपनी करती है। शाही एक्सपोर्ट की 50 से ज्यादा कंपनीज हैं और इन कंपनीज में 1 लाख से ज्यादा एम्प्लॉई काम करते हैं।

आनंद आहूजा हैं शाही एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट्स में डायरेक्टर हैं। वो खुद की रिटेल कंपनी भी मैनेज करते हैं। वहीं सोनम कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने सांवरियां से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी काम कर चुकी हैं।