Sonam Kapoor, Payal Rohatgi: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड और सोशल मीडिया में नेपोटिज्म को लेकर तेज चर्चा शुरू हो चुकी है। सुशांत के कई फैंस और सेलेब्स ने भी नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। बेबाक पायल रोहतगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आय़ा है। इस वीडियो में पायल रोहतगी सोनम कपूर को लेकर काफी कुछ बोलती दिख रही हैं।
दरअसल, पायल सोनम की उस बात से नाराज हैं जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए कमेंट किया था। सोनम ने करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण में कहा था कि वह सुशांत को नहीं जानतीं और वह उन्हें हॉट नहीं लगते। इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर सोनम को काफी ट्रोल किया गया था कि उन्होंने सुशांत जैसे टैलेंट को इग्नोर किया और कम समझा। इस पर अब पायल ने सोनम कपूर को जवाब दिया है। पायल ने सोनम के लिए एक वीडियो बनाया है और साथ में कैप्शन में लिखा है- ‘राम राम जी, सोनम कपूर तुम्हारे हसबेंड तो गंजे हैं और उन्होंने तो बॉडी भी अच्छी नहीं बनाई। शायद ये भी तुम्हारे कर्म हैं।’
अपने वीडियो में पायल बताती हैं कि सोनम ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया हुआ है। वीडियो में पायल ने सोनम के अलावा, नेहा धूपिया, अनन्या पांडे और स्वरा भास्कर पर भी तंज कसा। पायल ने कहा- ‘सोनम एक्ट्रेस हैं, नेहा फेमिनिस्ट हैं, स्वरा एक्टिविस्ट हैं औऱ अनन्या ने स्ट्रगल किया है। ये सब झूठ है। क्योंकि सोनम न ही एक्ट्रेस हैं, न हीं नेहा धूपिया फेमिनिस्ट हैं, स्वरा भी एक्टिविस्ट नहीं है औऱ अनन्या पांडे ने कभी भी स्ट्रगल नहीं किया है। ये बॉलीवुड की सच्चाई है।’
पायल ने आगे कहा कि सोनम को उनकी बातें अच्छी नहीं लगती हैं इसलिए उन्होंने ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं सोनम से इतना ही कहना चाहती हूं कि एक समय सुशांत सिंह राजपूत आपको हॉट नहीं लगे। क्योंकि आप करण जौहर के शो पर बैठी थीं तो आपको लगा कि आप कुछ भी बकवास कर सकती हैं। तो आज हम कह रहे हैं..कि आपके हसबेंड बिलकुल भी हॉट नहीं हैं। आनंद आहुजा- मुझे लगता है कि उन्हें अपने बालों के साथ कुछ करना चाहिए। उनके पास अच्छी बॉडी भी नहीं है पर आपको वो हॉट लगते हैं तो शायद आपका हॉटनेस का डेफिनेशन बहुत गलत है। आपके हसबेंड के कंपेरिजन में तो सुशांत सिंह बहुत ही ज्यादा हॉट औऱ टैलेंटेड थे। लेकिन आपके देखने के नजरिए में कुछ गलती है।’