Sonam Kapoor Trolled: भारत-पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनातनी का माहौल बना हुआ है। इसी बीच अभिनेत्री सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट शेयर कर दी। जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया। दरअसल सोनम ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की बात कही थी। सोनम की देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोनम ने फेसबुक पेज ह्यूमन ऑफ हिंदुत्व की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया था। जल्दबाजी में अभिनेत्री पोस्ट का क्रेडिट देना भी भूल गईं।
सोनम की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- ”पाकिस्तान में जहां कट्टर मुसलमान हैं तो वहीं भारत में कुछ कट्टर हिंदू, जो सिर्फ नफरत की बात कहते हैं। दोनों पक्षों के बीच सहानुभूति की कमी है। दोनों पक्ष युद्ध चाहते हैं और दोनों को ही इसके परिणामों की चिंता नहीं है। हर जगह आम इंसान है जो शांति के माहौल में सुकून से रहना चाहता है। अपनी नौकरी करना चाहता है और बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से करना चाहता है।”
सोनम की इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्विटर यूजर्स ने सोनम को राष्ट्र और हिंदु विरोधी तक बताया। जबकि कुछ यूजर्स ने सोनम को पाक एक्ट्रेस वीना मलिक की तरह सोच रखने वाली बताया। जिन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर तंज कसा है। एक यूजर ने लिखा- ”आज सोनम ने हिंदू की तुलना आतंकवादी से करके अपना स्तर दिखा दिया है।”
वहीं पोस्ट के रियल लेखक ह्यूमन ऑफ हिंदुत्व ने फेसबुक पर लिखा- ”मैं तुम्हें क्षमा करता हूं। मुझे पता है कि भारतीयों को क्रेडिट देने में मौत आती है। लेकिन जो लोग तुम्हें इस पोस्ट के लिए बुरा-भला कह रहे हैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि आरएसएस कार्यकर्ता ने केरल पुलिस पर बम फेंका था। बजरंग दस ने ग्राहम स्टेंस और उसके परिवार को आग लगाई थी। गौरक्षक अल्पसंख्यकों को मारते हैं और हिंदू महासभा प्रतिदिन गोडसे द्वारा की गई गांधी की हत्या का जश्न मनाते हैं।”
बता दें कि 26 फरवरी की सुबह भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया था। वायुसेना ने 12 मिराज विमानों से पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था। आईएएफ ने आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
