Soha Ali Khan Shares Saif Health Updates: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा वाले घर पर हमला हुआ, जिसमें एक्टर को चोट आई थी और उनकी सर्जरी भी हुई। ऐसे में अभिनेता के फैंस काफी समय से यह जानने के लिए बेताब थे कि उनकी हेल्थ अब कैसी है और हाल ही में एक्टर की बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक इवेंट में अपने भाई का हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

दरअसल, सोहा अली खान आज यानी 19 जनवरी को मुंबई में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इसमें जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि भाई की हेल्थ अपडेट क्या है, तो उन्होंने राहत भरी जानकारी दी, जिसे सुनने के बाद फैंस को भी राहत मिल सकती है। बता दें कि एक्ट्रेस अस्पताल में भी कुणाल खेमू के साथ जाकर सैफ अली खान से मिलकर आई थीं।

‘हम मुसलमान को नहीं बेचते’, जब सैफ अली खान ने मजहब को लेकर कही थी ये बात, घर खरीदने में एक्टर को हुई थी दिक्कत

तेजी से ठीक हो रहे हैं सैफ अली खान

इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हम बहुत खुश हैं कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। हम बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि स्थिति इससे ज्यादा गंभीर नहीं हुई। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।

पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला आरोपी

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स पकड़ा गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे ठाणे के हीरानंदानी इलाके से गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को आज रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बांग्लादेश का अवैध अप्रवासी है। वहीं, आरोपी ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है।

वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया आरोपी घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था।

Saif Ali Khan Attack Case LIVE: घटना के बाद बांद्रा बस स्टॉप पर सोया था आरोपी, सोहा अली खान ने दिया सैफ का हेल्थ अपडेट