अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी अकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति इरानी भी पहुंचीं। इस दौरान महिलाओं के पीरियड्स के दिनों में हाइजिन होने के टॉपिक पर पैनल डिसकशन भी रखा गया। इस इवेंट पर फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की, ट्विंकल खन्ना, राधिका आप्टे और एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुग्नाथम भी मौजूद थे। इसके बाद स्मृति इरानी ने एक ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में इस इवेंट की कुछ तस्वीरें थे जिसको कैप्शन देते हुए स्मृति ने लिखा, ‘फिल्म पैडमैन की कास्ट के साथ इस पैनल डिसकशन में भाग लिया, जिसमें ओरिजनल पैडमैन अरुणाचलम मुरुग्नाथम भी मौजूद थे। ‘

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स के मुताबिक अक्षय कुमार एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। फिल्म की जो स्क्रीनिंग आज रखी गई वह खास कारण से रखी गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अक्षय द्वारा इस बारे में बात की गई कि कैसे इस फिल्म के द्वारा दिए गए मेसेज को देश की हर महिला तक पहुंचाया जा सकता है। इस बाबत दूरदर्शन के लिए एक एजुकेश्नल वीडियो भी तैयार किया जाएगा।

सोर्स ने बताया, अगर यह प्रोजेक्ट पीएम और स्मृति इरानी द्वारा पास कर दिया गया तो आर बाल्की द्वारा 2 मिनट का एक वीडियो बनाया जाएगा जो कि स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज देगा। इस वीडियो का मकसद होगा महिलाओं को सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना।

बता दें, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। अक्षय की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी, बाद में इस फिल्म की रिलीज डेट बदल कर 25 जनवरी कर दी गई। लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के आगे खड़ी कई मुश्किलों के चलते अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया। संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने पैडमैन की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था।

अक्षय कुमार ने स्मृति इरानी के लिए रखवाई ‘पैडमैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, देखें तस्वीरें

अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है इसके चलते ‘पैडमैन’ का जोरों शोरों से प्रमोशन चल रहा है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना द्वारा सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज नाम का कैंपेन चलाया गया। इस चैलेंज में सैनिटरी पैड के साथ अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना था। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसा करते हुए फिल्म का प्रमोशन और सपोर्ट किया।

https://www.jansatta.com/entertainment/