Smriti Irani: छोटे परदे से राजनीति में आईं महिला-बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बीच मंत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दो तस्वीरें एक साथ शेयर की हैं। पहली तस्वीर पुरानी है जबकि दूसरी तस्वीर हाल की है। दोनों में वह बीजेपी नेता दर्शना जारदोश के साथ दिख रही हैं। दर्शना जारदोश (Darshana Jardosh) ने इस तस्वीर को मार्च में शेयर किया था। स्मृति ईरानी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या से क्या हो गया देखते देखते.’। यह गाना शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का है जिसे मंत्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन में यूज किया है। स्मृति ने पोस्ट में दर्शना जारदोश को भी टैग किया है। इन तस्वीरों में दोनों किसी गंभीर बातचीत में खोए हुए नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरे में वे दोनों कैमरे के लिए पोज दें रही हैं। बता दें यह पोस्ट लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। उनके इस पोस्ट पर अब तक 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
तस्वीर को लेकर यूजर्स काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अभी भी अंदर के साथ-साथ बाहर की सुंदरता बरकरार है मैम।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप कमाल हो! अपने आप पर हंसने की आपकी क्षमता वास्तव में खास है।’ एक और यूजर लिखा कि ‘आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हो।’ एक और इंस्टाग्राम यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘आपकी खुद पर हंसी उड़ाना लुभावना है!’
बता दें कि स्मृति ईरानी अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी मीम्स और जीआईएफ भी शेयर करती रहती हैं। लोग उनकी पोस्ट को काफी चाव के साथ देखते हैं और अपनी राय रखते हैं। राजनीति की बात करें तो साल 2014 में भाजपा की टिकट पर उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ा था जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन लगातार वहां की जनता के संपर्क में रहने का उनको काफी फायदा मिला और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को पराजित करते हुए अमेठी की सीट अपने नाम कर ली हैं।