बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों आदित्य धर की निर्देशित ‘धुरंधर’ की चर्चा चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बी टाउन सेलेब्स भी मूवी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। खास बात है कि यह फिल्म के विलेन रहमान डकैत की भूमिका में नजर आए अक्षय खन्ना के बारे में है। सभी उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, और स्मृति ईरानी को भी उनका काम पसंद आया है।

स्मृति ईरानी का एक हालिया पोस्ट चर्चा में आ गया है। इसमें उन्होंने अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना की फिलम तीस मार खान का एक मजेदार सीन शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जब अक्षय खन्ना ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया हो और आप भी चिल्लाना चाहें… ऑस्कर दे दो, धुरंधर।’

धुरंधर फिल्म से अन्य लोगों की तरह स्मृति ईरानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर कि है, उसमें अक्षय कुमार का किरदार उत्साहित नजर आ रहा है, और अक्षय खन्ना के निभाए किरदार के लिए ऑस्कर की मांग कर रहा है। इससे पहले स्मृति ईरानी ने धुरंधर की पूरी टीम की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया था।

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ फिल्म के इस सीन को कर दिया गया था डिलीट, जिसे देखकर रो पड़े थे सनी देओल

स्मृति ईरानी ने फिल्म के किरदारों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘अगर आपने कभी किसी शहीद सैनिक की पत्नी की आंखों में देखा हो और उसे श्मशान घाट तक ले गए हैं, अगर आप जम्मू के कैंप गए हैं, अगर आपने कभी श्रीनगर में शारिका देवी के सुनसान मंदिर परिसर को देखा हो, अगर आपने उन लोगों से मुलाकात कि है, जो संसद हमले के दौरान ड्यूटी पर थे या जिनके परिवार के सदस्य 26/11 मुंबई हमलों में बच गए थे, तो धुरंधर में आपको कुछ भी ऐसा नहीं लगेगा, जिससे आपको नाराजगी या आक्रोश हो। आखिरकार यह सिर्फ एक मूवी है।’

धुरंधर मूवी के कलेक्शन के बारे में बात करें, तो इसकी कमाई का आंकड़ा 350 करोड़ रुपये के पार हो चुका है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कब तक 400 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना पाएगी।