The Sky Is Pink Box Office Collection Day 3: प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ दर्शकों के दिलों को छू रही है। इमोशन्स से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी भावुक नजर आ रहे हैं। परिवार संग इस फिल्म को देखने पहुंच रही ऑडियंस प्रियंका और जायरा वसीम की अदाकारी से काफी इंप्रेस हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब रफ्तार दिखा रही है। कलेक्शन के मामले में फिल्म द स्काई इज पिंक अच्छे ट्रैक पर चलने लगी है।

इस फिल्म ने ओपनिंग डेपर कुछ खास कमाई नहीं की माना जा रहा था कि पहले दिन फिल्म 5 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी। लेकिन उम्मीद से भी कमाते हुए फिल्म ने सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन फिल्म द स्काई इज पिंक ने कमाए- 4.20 करोड़। ऐसे में फिल्म ने टोटल 10.70 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। माना जा रहा है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा ज्यादा हो सकता है। माना जा रहा है कि धीरे धीरे चल कर ये फिल्म बाजी पलट सकती है। जिस तरह से जायरा की ये आखिरी फिल्म मानी जा रही है, लोग इस फिल्म को देखने में इंट्रस्ट दिखा रहे हैं।

तो कुल मिला कर दो दिन के अंदर फिल्म द स्काई इज पिंक ने 6.41 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर जुटाए। फिल्म द स्काई इज पिंक के आगे ऋतिक रोशन की WAR भी खड़ी है। जिसे इस फिल्म का टफ कॉम्पिटीशन माना जा रहा है।

हालांकि ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक ये दोनों ही फिल्म में अलग जॉनर की हैं। फिल्म द स्काई इज पिंक एक ह्यूमन ड्रामा है जो कि रिलेशनशिप पर बेस्ड है। ये फिल्म एक ऑडियंस को टारगेट करती है। जबकी वॉर एक फुल ऑफ एंटरटेनमेंट फिल्म है। मुझे नहीं लगता कि दोनों फिल्म एक दूसरे को अफेक्ट करनी चाहिएं।’

बता दें फिल्म की कहानीं बेहद संजीदा है। द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम के अलावा फरहान अख्तर भी हैं। शोनाली बोस की ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है। दिल्ली से सटे गुड़गांव (अब गुरुग्राम) के चौधरी परिवार की जिंदगी से ली गई इस घटना को शोनाली ने पर्दे पर उतारा है। आशा चौधरी को एक गंभीर लाइलाज बीमारी थी, इसी किरदार में जायरा वसीम नजर आ रही हैं। दर्शक इस फिल्म को खुद से सीधा कनेक्ट कर पा रहे हैं।