Akshay Kumar Sky Force Movie Review, Rating Updates: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्काई फोर्स’ आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। वहीं, फिल्म के निर्माता अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे और दिनेश विजन है। इस मूवी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं। फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं। इस फिल्म के साथ वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

‘स्काई फोर्स’ सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसमें अक्षय और वीर इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड है। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसी है ये मूवी और पढ़ते हैं इसका रिव्यू।

Live Updates
08:04 (IST) 24 Jan 2025
Sky Force Movie Review LIVE: बोनी कपूर ने वीर को लगाया गले

वीर पहाड़िया की डेब्यू मूवी देखने के बाद निर्माता बोनी कपूर ने एक्टर को गले से लगा दिया। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

08:02 (IST) 24 Jan 2025
Sky Force Movie Review LIVE: ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सेलेब्स

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीते दिन मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें ट्विंकल खन्ना से लेकर बोनी कपूर तक कई सेलेब्स शामिल हुए।