Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई और मेकर्स ‘स्काई फोर्स’ के साथ स्क्रीन पर देशभक्ति का तड़का लगाने में सफल रहे। पहले ही दिन फिल्म को ढेर सारा प्यार मिला है। फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 15.05 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ये अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों से काफी अधिक है। इसके साथ ही Sky Force ने साल 2025 की हिंदी फिल्मों में से सबसे अच्छी ओपनिंग की है।

पिछले साल अगस्त में फिल्म ‘खेल खेल’ में दिखाई देने के बाद, अक्षय कुमार ने ‘स्काई फोर्स’ के साथ दमदार वापसी की है। इसके साथ ही वीर पहाड़िया ने इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले की कहानी बताती है।

‘स्काई फोर्स’ के पूरे भारत में लगभग 4900 शोज दिखाए गए, जिनमें कुल 15.71% की ऑक्यूपेंसी देखी गई। यह फिल्म कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन की ‘आज़ाद’ के एक हफ्ते बाद रिलीज़ हुई है। मगर इसका ओपनिंग डे कलेक्शन उन दोनों ही फिल्मों से बेहतर रहा। देशभक्ति पर बनी इस फिल्म को 26 जनवरी का भी तगड़ा फायदा होने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ वीर पहाड़िया के काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इनके साथ सारा अली खान भी ‘स्काई फोर्स’ का हिस्सा हैं। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अक्षय की फ्लॉप फिल्मों का टूटेगा रिकॉर्ड

बता दें कि कोविड-19 के बाद से अक्षय  कुमार की फिल्मों पर भी लॉकडाउन लगा हुआ है। उनकी कई बड़ी बजट फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रही हैं। मगर इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये उन फिल्मों से बेहतर होने वाली है। वैसे तो अक्षय की कुछ फिल्मों ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की थी, मगर दिन पर दिन उनका बिजनेस कम होता गया और वो अपने बजट का कुल प्रतिशत ही दे पाई।

अक्षय की पिछली फिल्मों की ओपनिंग

सूर्यवंशी: 26.29 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां: 16.07 करोड़
राम सेतु: 15.25 करोड़
बच्चन पांडे: 13.25 करोड़
स्काई फोर्स: 11.25 करोड़* (अनुमानित)
सम्राट पृथ्वीराज: 10.70 करोड़
OMG 2: 10.26 करोड़
रक्षाबंधन: 8.20 करोड़
खेल-खेल में: 5.23 करोड़
मिशन रानीगंज : 2.80 करोड़
बेल बॉटम: 2.75 करोड़
सरफिरा: 2.50 करोड़
सेल्फी: 2.55 करोड़