बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ 20 फरवरी को मुंबई में एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान धक्का-मुक्की की गई थी। इस घटना में सिंगर इस घटना में सिंगर के बॉडीगार्ड और दोस्त व सिंगर रब्बानी खान को चोट भी लगी।

घटना में स्थानीय शिवसेना विधायक के बेटे का नाम सामने आया है, जिसके बाद बीते दिन सोनू ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले पर अब सिंगर राइट्स एसोसिएशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सिंगर शान ने भी सोनू निगम के साथ हुए इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि वह इस घटना से काफी हैरान हैं।

शान ने घटना पर जताया दुख

सिंगर शान इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन के ऑफिशियल लेटर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे इस घटना को लेकर बहुत ही दुख पहुंचा है। वो भी मुंबई जैसे शहर में ऐसी घटना का होना बहुत की हैरान करने वाली है। मुंबई शहर अपने कानून व्यवस्था व सेफ्टी के लिए जाना जाता है। एक शख्स ने ऐसा दुस्साहस किया जो कि बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक साथी आर्टिस्ट, एक फैन और इस बिरादरी का हिस्सा होने के नाते मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि ऐसे दुर्व्यवाहर व हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’

सिंगर एसोसिएशन ने सरकार से की अपील

सिंगर एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है कि मुंबई के चेंबूर में 20 फरवरी को सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम पर हुए हमले के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। यह शर्म की बात है कि एक सम्मानित कलाकार के साथ हाथापाई की गई। इस घटना से देश के सभी सिंगर सदमे में हैं। इसलिए हम महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से इस बारे में गंभीरता से एक्शन लेने की मांग करते हैं। ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मुंबई के चेंबूर में एक कार्यक्रम के दौरान कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। जिसमें सोनू निगम परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि कॉन्सर्ट के बाद जब सिंगर स्टेज से नीचे आ रहे थे तो इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के बेटे स्वप्निल फटरपेकर ने उनके साथ सेल्फी की कोशिश की और जब सोनू निगम की टीम ने इसका विरोध किया तो स्वप्निल ने सोनू निगम और उनकी टीम को धक्का मार दिया।

जिसमें सिंगर के बॉडीगार्ड और दोस्त व सिंगर रब्बानी खान को चोट लगी। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धक्का देने मामले में विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।