जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन ही बड़ी घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया। सैलानियों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाई गई, जिसमें 26 हिंदुओं की मौत की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फोटोज सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा। इस घटना से लोगों में आक्रोश है और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। NIA की टीम आतंकी हमले की जांच में जुट चुकी है। पीएम मोदी भी भारत पहुंच चुके हैं इसी बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार को फिर से घेरा है और मोदी सरकार से जवाब मांगा है।
नेहा सिंह राठौर को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। वो अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वहीं, मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। इसी बीच अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नेहा ने मोदी सरकार पर तंज कसा और वो एक बार फिर से सरकार को घेरती हुई नजर आई हैं। भोजपुरी लोकगायिका ने एक्स अकाउंट पर कश्मीर में हुई इस घटना को लेकर दो पोस्ट शेयर की है। एक तो में तो उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की है, जिसमें बंगाल हिंसा, मणिपुर और फिर अब कश्मीर की घटना की फोटो शेयर की है। इन घटनाओं के साथ ही एक पीएम मोदी की फोटो है, जिस पर लिखा है, ‘थैंक्यू मोदी जी।’ इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा, मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तिरी रहबरी का सवाल है।’
नेहा ने एक और पोस्ट एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि उनका वीडियो है। इसमें वो पहलगाम की घटना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और पर्यटकों की हत्या कर दी गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। आप कहां सोए हैं चौकीदार जी। आपकी चौकीदारी में कैसे चूक हो गई। आंख लग गई थी क्या? आपने तो नोटबंदी करके आतंकियों की कमर तोड़ दी थी। फिर ये कैसे हो गया। लफ्फाजियों से कब तक देश चलेगा महाराज। इस हमले के लिए भी नेहरु जी ही जिम्मेदार हैं क्या? कोई पत्रकार आपसे सवाल नहीं पूछेगा। आप कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं करेंगे और आप कोई जिम्मेदारी भी नहीं लेंगे। ये बात अभी से पूरा देश जानता है। लेकिन, मैं आपसे सवाल पूछूंगी। देश अब सच में जानना चाहता है कि इतना महंगा शेर पालने के बाद भी देशवासियों की हत्या कैसे हो गई। आपकी छप्पन इंच की छाती और लाल आंखे किस काम की? सर्जिकल स्ट्राइक क्या सच में एक कहानी थी? अनुच्छेद 370 पर बड़ी-बड़ी बातें किस काम की? पुलवामा हमले में जवान मारे गए। पहलगाम हमले में पर्यटकों की हत्या कर दी गई। बताइए मोदी जी कि क्या कश्मीर की आजादी आतंकियों की मेहरबानी पर टिकी है क्या? जवाब दीजिए मोदी जी। कब तक कश्मीर में शांति बहाली के नाम पर वोट बटोरने और देशवासियों की लाशें बटोरने का काम एक साथ होता रहेगा? आपके प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में लाखों लोग मारे जा चुके हैं और आपने कभी कोई जिम्मेदारी नहीं ली। आप देशवासियों की मौतों की जिम्मेदारी कब लेंगे? क्या देशवासियों का जीवन आपकी गलतियों पर न्योछावर होने के लिए है।’
शव के पास बैठी महिला की फोटो को लेकर बीजेपी पर नेहा का तंज
इतना ही नहीं, नेहा सिंह राठौर ने एक और पोस्ट शेयर की और इसमें बीजेपी को घेरा है। बीजेपी छत्तीसगढ़ के एक्स अकाउंट से उस महिला का कार्टून शेयर किया गया है, जो पहलगाम हमले के बाद पति के शव के पास बैठी होती है। इसे शेयर कर लिखा, ‘धर्म पूछा, जाति नहीं… याद रखेंगे।’ इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘पति की मौत का मातम मना रही औरत का कार्टून बनाने के लिए जितनी असंवेदनशीलता और बेशर्मी चाहिए…वो सिर्फ भाजपा में है।’ सिंगर ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा, ‘अब बस दो बातें सोचिये-1-ऐसे हमले से किसे फायदा होगा? 2-हमले के तुरंत बाद ‘धर्म पूछा जाति नहीं’ के पोस्टर किसने लगाए? बहुत कुछ समझ में आने लगेगा।’
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, सोनू सूद ने इस घटना को बताया कायरता
