Asha Bhosle: वेटरन सिंगर आशा भोंसले भीड़ में उनकी मदद करने को लेकर भाजपा सांसद स्मृति ईरानी से काफी प्रभावित हुईं हैं। आशा ने खुद ट्वीट कर स्मृति की तारीफ में कसीदे गढ़े। दरअसल भाजपा के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई सांसद के शपथग्रहण समारोह में वह बतौर मेहमान पहुंची थीं। समारोह समाप्त होने के पश्चात स्थल पर काफी भीड़-भाड़ की स्थिति पैदा हो गई थी जिसमें आशा भोंसले फंस गईं। इस दौरान स्मृति की नजर आशा पर पड़ी और तुरंत मदद को आगे आईं।

आशा भोंसले स्मृति की इस बात से काफी प्रभावित हुईं और तारीफ में ट्वीट किया- ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह के बाद वहां उपस्थित भीड़ में फंस गई थी। स्मृति ईरानी  को छोड़कर वहां मौजूद किसी ने भी मेरी मदद नहीं की। उन्होंने मेरी परेशानी समझी और सुरक्षित तरीके से घर पहुंचाने में मदद की। वह सबकी परवाह करती हैं और इसलिए उन्हें जीत मिली।’ बता दें कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराते हुए जीत दर्ज की है। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन लगातार अमेठी का दौरा कर वहां के लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में राजनेताओं से लेकर बॉलिवुड, साहित्य, कला, खेल से जुड़े कई गणमान्य पहुंचे थे। लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)