Sikandar Movie Tickets in Delhi: बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का इंतजार खत्म होने को है, ये फिल्म 30 मार्च यानी कल थिएटर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि पिछले डेढ़ साल में ये सलमान खान की बड़ी रिलीज होन वाली है। हमेशा की तरह ये फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और रविवार का दिन है तो इसे बड़ा फायदा मिलने वाला है।
फिल्म का बज देखते हुए इसके टिकट के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में रहते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां फिल्म के टिकट केवल 95 रुपये से शुरू हो रहे हैं।
दिल्ली में सस्ते हुए सिकंदर के टिकट
दिल्ली एनसीआर Delite सिनेमा टिकट 95 रुपये से शुरू हो रहे हैं। जी हां! सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के टिकट का दाम केवल 95 रुपये है, वहीं अपर स्टॉल का 130 रुपये और बालकनी का टिकट 180 रुपये है। बुक माय शो (Book My Show) पर अगर आप ‘सिकंदर’ की टिकट (Sikander Movie ticket) के लिए लोकेशन दिल्ली एनसीआर सर्च करेंगे तो आपको कई सिनेमाघरों के ऑप्शन मिल जाएंगे और सभी के अपने अलग-अलग टिकट प्राइस हैं।
मुंबई में कितना है टिकट का दाम
वहीं अगर आप लग्जरी एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो रिक्लाइनर के टिकट के लिए आपको 2000 हजार रुपये तक का टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा नॉर्मल टिकट प्राइस 100 रुपये से शुरू होकर 1600 रुपये तक हैं। साधारण सिनेमाघरों में टिकट प्राइस रेंज 300 रुपये तक है, वहीं बात अगर मल्टीप्लेक्स की करें तो यहां टिकट प्राइस 300 रुपये से शुरू होकर 2000 हजार रुपये और इससे ज्यादा भी है।
बात मुंबई की करें तो वहां के मल्टीप्लेक्स में ‘सिकंदर’ के टिकट 2200 रुपये में बिक रहे हैं। वही टिकट दिल्ली में 1600 से 1900 रुपये में हैं। दिल्ली में मुंबई की तुलना में अधिक टिकट बिक चुके हैं। ‘सिकंदर’ के लिए एडवांस बुकिंग 27 मार्च को खुली। बुक माय शो ने देशभर के थिएटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोली है और फिल्म के टिकट तेजी से बिक रहे हैं।