बालीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार चार्ली चैपलिन की फिल्मों से प्रेरित है और यह मनोरंजक तरीके से प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों की ओर ध्यान आर्किषत करेगी। रणवीर के मुताबिक यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपनी अजन्मी बच्ची को अपने दबंग पिता से बचाने के लिए संघर्ष करता है। जयेशभाई जोरदार का निर्देशन दिव्यांग ने किया है। फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स और मनीष शर्मा ने किया है।

यह फिल्म जयेशभाई नामक गांव के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिस पर लड़का पैदा करने का पारिवारिक दबाव होता है। रणवीर ने यहां फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘चार्ली चैपलिन की फिल्मों में मैंने जो खास बात देखी है वह यह है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते, लेकिन उनकी फिल्मों में गंभीर विषयों को भी हास्य विनोद के जरिये प्रस्तुत किया जाता था। चार्ली चैपलिन की फिल्मों में ऐसा होता है।’ रणवीर ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा और अन्य मुद्दों समेत गंभीर विषयों की ओर समाज और लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। फिल्म में शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी अहम भूमिका में हैं। जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ की शूटिंग आरंभ

फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली अपनी आगामी फिल्म ‘द आर्चीज’ की शूटिंग सोमवार को शुरू कर दी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के लिए ‘आर्चीज कामिक्स’ के साथ साझेदारी की है। यह फिल्म 1960 के दशक के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा फिल्म जगत में पदार्पण करेंगे।

जोया और लंबे समय से उनकी सहयोगी रीमा कागती अपने प्रोडक्शन हाउस ‘टाइगर बेबी’ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। कागती ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आर्चीज की शूटिंग शुरू हो गई। टाइगर बेबी का पहला एकल निर्माण। हालांकि इस फिल्म के अभिनेताओं की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुहाना, वेरोनिका लाज का किरदार निभाएंगी, जबकि खुशी, बेट्टी कूपर और अगस्त्य, आर्ची एंड्रयूज के रूप में नजर आएंगे। इन तीनों को मार्च में फिल्म के सेट पर भी देखा गया था।