बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।  एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में की जाती है। सिद्धार्थ अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। एक्टर अपनी फिटनेस और एक्टिंग के अलावा अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्टर की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म से किया डेब्यू

सिद्धार्थ का जन्म दिल्ली की एक पंजाबी, हिंदू फैमिली में हुआ। उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में थे, जबकि मां रीमा हाउसवाइफ हैं। सिद्धार्थ की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नेवल पब्लिक स्कूल में हुई। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की।

सिद्धार्थ ने पॉकेट मनी के लिए महज 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। सिद्धार्थ ने मॉडलिंग में ‘द ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल’ और ‘द मैनहंट पेजेंट’ भी जीते। एक्टर ने करीब 4 साल तक मॉडलिंग की। इसके बाद मुंबई आकर सिद्धार्थ ने ऑडिशन देने शुरू किए। एक्टर बॉलीवुड में काम करना चाहते थे लेकिन इसी बीच उन्हें टीवी सीरियल ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ से 2006 में एक्टिंग डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद वो करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ गए। इसले बाद उन्होंने साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया।

एक्टर की नेटवर्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ 75 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं। वह हर महीने करीब 50 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं। और सालाना 6 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ लगभग 85 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई के पाली हिल इलाके में लग्जरी बैचलर पैड है, जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया है। सिद्धार्थ को बाइक और लग्जरी कारों का भी शौक है, उनके पास हार्ले डेविडसन अमेरिकन कंपनी की 14 लाख रुपये की बाइक और रेंज रोवर, एसयूवी, मर्सिडीज बेंज एमएल 350 जैसी बेहतरीन कारें हैं।