आर्यन खान के निर्देशन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से इंडस्ट्री में वापसी करने वाले रजत बेदी ने बताया था कि कैसे हिंदी सिनेमा में काम न मिलने की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और फिर विदेश जाकर रियल एस्टेट का काम करने लगे। हालांकि, ऐसा करने वाले वह अकेले अभिनेता नहीं हैं। ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने कभी शोबिज में सफलता का स्वाद चखा था, लेकिन फिर उन्हें या तो काम मिलना बंद हो गया या विवादों ने उनका करियर को खत्म कर दिया।

ऐसा ही एक नाम है शाइनी आहूजा। अक्षय कुमार, कंगना रनौत के साथ काम करने वाले शाइनी आहूजा ने आखिर क्यों इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी संगठन ने दी दिलजीत दोसांझ को धमकी, अमिताभ बच्चन से जुड़े हैं तार

ऐसे की शाइनी ने अभिनय की शुरुआत

शाइनी आहूजा का जन्म दिल्ली में हुआ। उनके पिता इंडियन आर्मी में कर्नल और मां हाउसवाइफ। अभिनेता ने बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन थिएटर निर्देशक बैरी जॉन से मिलने के बाद उन्होंने अभिनय में करियर बनाने का फैसला किया। फिर सबसे पहले उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया और जल्दी ही एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में पहचान बना ली।

शाइनी ने कैडबरी और सिटीबैंक जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया। उनकी मासूम सी मुस्कान और आकर्षक पर्सनैलिटी ने फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा का ध्यान खींचा, जिन्होंने उन्हें एक पेप्सी विज्ञापन में देखा और वहीं से उनकी बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत भी हुई। इसके बाद सुधीर ने उन्हें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ में लीड रोल दिया, जिसमें उन्होंने केके मेनन, चित्रांगदा सिंह और सौरभ शुक्ला के साथ अभिनय किया। शाइनी ने अपने पहले ही साल में एक नहीं, बल्कि चार फिल्में दीं।

गैंगस्टर फिल्म से मिली पहचान

हालांकि, शाइनी को पहचान अनुराग बसु की फिल्म ‘गैंगस्टर’ में अभिनय करने के बाद मिली। इसमें वह कंगना रनौत के साथ नजर आए थे। दोनों की जोड़ी और फिल्मों की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद शाइनी का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ता गया। उन्होंने ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन अ… मेट्रो’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और वह उस दशक के सबसे बेहतरीन स्टार्स में से एक बन गए।

ऐसे डूबा शाइनी का करियर

साल 2009 में शाइनी का करियर तब अचानक थम गया, जब खबर आई कि उन्होंने अपनी 19 साल की हाउस हेल्पर के साथ रेप, किडनैपिंग और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फिर कुछ महीनों बाद, उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई कि वे दिल्ली नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, बाद में शिकायतकर्ता ने अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन साल 2011 में, मुंबई की एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने शाइनी को दोषी ठहराया और उन्हें 7 साल कैद की सजा सुनाई।

यह सजा मेडिकल रिपोर्ट, डीएनए सबूत और पीड़िता के शुरुआती बयान के आधार पर दी गई। फिर शाइनी ने इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की और उनकी अपील स्वीकार कर ली गई, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

फिल्मों में वापस आने की कोशिश

कुछ समय बाद शाइनी ने अपने बॉलीवुड करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की और साल 2015 में अनीस बज्मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ में अभिनय किया। यह मल्टी-स्टारर फिल्म हिट रही, लेकिन इससे उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ।

अब कहां हैं शाइनी?

साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाइनी आहूजा को दस साल की अवधि के लिए अपना पासपोर्ट रिन्यू करने की अनुमति दे दी। हाल ही में, एक्स पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिससे हिंट मिला कि शाइनी अमेरिका में सेटल हो गये हैं और फिलहाल फिलीपींस में हैं जहाँ उनका कपड़ों का कारोबार है।

यह भी पढ़ें: ‘झूठी खबरें…’, जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, लीगल एक्शन लेने की कही बात