इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार नेटफ्लिक्स को भारत सहित सात देशों से दस ग्लोबल नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा 14 कैटेगरी में 20 देशों के 56 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में इंडिया के तीन सितारों के नाम भी शामिल हैं। शेफाली शाह, जिम सर्भ और वीर दास। शेफाली को ‘दिल्ली क्राइम 2′, जिम को रॉकेट ब्वॉयज’ और वीर को ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए नॉमिनेशन मिला है।
इसके अलावा इस अवॉर्ड फंक्शन में एकता कपूर को सम्मानित किया जाना है। उन्हें फेमस इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 इस साल 20 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने जा रहे हैं। इस खबर से भारतीय कलाकार काफी खुश हैं। ऐसे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में इन कलाकारों की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
शेफाली शाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह को नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम के सीजन 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है। इस नॉमिनेशन में एक्ट्रेस के साथ डेनमार्क की कोनी नीलसन, यूके की बिली पाइपर और मैक्सिको की कार्ला सूजा भी शामिल हैं। वहीं अब अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेफाली शाह ने दो शादियां की हैं। एक्ट्रेस की पहली शादी हर्ष छाया से हुई थी। यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक विपुल शाह से शादी की है। वहीं अगर एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 50 मिलियन आंकी गई है।
जिम सरभ
बेहतरीन एक्टर जिम सरभ को रॉकेट बॉयज़ 2 सीरीज में डॉ जे होमी भाभा के रूप में उनकी एक्टिंग के लिए नॉमिनेट किया गया है। जिम के साथ इस कैटेगरी में अर्जेंटीना के गुस्तावो बासानी, यूके के मार्टिन फ्रीमैन और स्वीडन के जोनास कार्लसन के साथ शेयर किया है। वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो 27 अगस्त 1987 को मुंबई में जन्मे जिम सरभ एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिम को पद्मावत, राबता, संजू जैसी फिल्मों में देखा गया है। वहीं एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर की कुल संपत्ति 14.23 करोड़ यानी 1.9 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
वीरदास
एक्टर और कॉमेडियन वीरदास को नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिली है। इस कैटेगरी में फ्रांस के ले फ्लैम्बो, अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और यूके के फेमस कॉमेडी शो ‘डेरी गर्ल्स सीजन 3’ को भी जगह मिली है। वीरदास का जन्म 31 मई 1979 में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक वीर दास एक महीने में तकरीबन 10 से 15 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं। इनकी 10 करोड़ संपत्ति है।