शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग्स सेवन के आरोप में हिरासत में लेने पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने प्रतिक्रिया दी है। लव सिन्हा ने अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें ड्रग्स लेने वालों के बजाय ड्रग्स के ‘निर्माताओं और डीलरों’ पर एक्शन लेना चाहिए। दरअसल बेंगलुरु पुलिस ने सिद्धांत कपूर को 12 जून की रात रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिद्धांत के पिता शक्ति कपूर भी उनके सपोर्ट में आए हैं।

लव ने ट्वीट करते हुए लिखा,”किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी को इस तरह से उजागर करना, ऐसा लग रहा है कि अधिकारी अपनी ड्यूटी करने की बजाय बस ये दिखा रहे हैं कि वो अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं। लव ने कहा कि अगर कदम उठाना ही है तो ड्रग्स के “उत्पादकों, डीलरों को पकड़ो।

लव ने लिखा,”मैं सिद्धांत पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन मैं जानना चाहूंगा कि यदि हमारे सम्मानित अधिकारी उतने ही कुशल हैं, जितना वो दिखा रहे हैं तो ये बताएं कि नशीली दवाओं का उपयोग कैसे बढ़ रहा है। गरीब वर्ग और युवा इतनी आसानी से कैसे ड्रग्स खरीद पा रहे हैं।”

लव ने कहा कि वो ड्रग्स के खिलाफ हैं। ड्रग्स का उत्पादन करने वाले, डीलरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ना केवल इसे लेने वालों पर जो इसके आदि हो सकते हैं। इन नशीली दवाओं का आदि होना उनके जीवन पर बुरा असर डाल सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सिद्धांत इससे जल्द बाहर निकलेंगे।

आपको बता दें कि सिद्धांत के साथ 4 अन्य लोग भी हिरासत में लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 12 जून को बैंगलुरु शहर के एक फाइव स्टार होटल पार्टी चल रही थी, जहां सुराग के आधार पर छापेमारी की गई थी। पार्टी में कुल 35 लोग थे, सभी को हिरासत में लेकर उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल टेस्ट में सिद्धांत कपूर के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है। उनपर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पिता शक्ति कपूर को बेटे पर है पूरा यकीन: सिद्धांत के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर ने इन दावों को खारिज कर दिया कि उनके बेटे ने ड्रग्स का सेवन किया था। ऐसा संभव नहीं है कहते हुए शक्ति ने बताया कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और सिद्धांत को केवल हिरासत में लिया गया है।