कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की सीजन 2 काफी शानदार जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए इस एपिसोड में शत्रुघन सिन्हा फैमिली के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ वाइफ पूनम, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने दिलचस्प बातें की और खूब हंसी के ठहाके लगे। ये पहली बार था जब पूरा परिवार किसी शो में एक साथ नजर आया था। इसी बातचीत के दौरान शत्रुघन सिन्हा ने अपनी लव लाइफ के कई पन्ने खोले और वाइफ पूनम सिन्हा से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि वो पहली बार ट्रेन में मिले थे और पूनम उस समय रो रही थीं। चलिए बताते हैं उनकी ये मुलाकात कैसी रही थी।
कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शत्रुघन सिन्हा ने लव लाइफ को लेकर बात करते हुए बताया कि वो ट्रेन से पटना कॉलेज के लिए ट्रैवल कर रहे थे। तभी उनकी पहली मुलाकात पूनम सिन्हा से हुई थी। शत्रुघन कहते हैं, ‘मैं बहुत इमोशनल था क्योंकि मेरे घरवालों ने अजीब हरकत के लिए डांटा था।’ इन सबके बीच शत्रुघन का ध्यान पूनम की ओर गया, जो कि ट्रेन में रो रही थीं। एक्टर ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें देखा, मुझे लगा कि वो रो रही थीं। मैंने अंदाजा लगाया कि उनकी मम्मी ने किसी बात के लिए डांटा है। यही मेरी और उनकी पहली मुलाकात की याद है।’
जब पंडित ने कर दी थी रिश्ते को लेकर भविष्यवाणी
इसके साथ ही दिग्गज एक्टर ने ये भी बताया कि कैसे वो शादी से पहले 14 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर शादी की थी। उन्होंने उन समस्याओं का भी जिक्र किया, जिसका एक कपल होने पर उन्होंने सामना किया था। उन समस्याओं में से एक समस्या पंडित की भविष्यवाणी रही थी, जो उन्होंने पूनम के लिए कहा था। शत्रुघन बताते हैं कि एक पंडित ने भविष्यवाणी की थी कि पूनम अपनी शादीशुदा जिंदगी में 7.5 साल काफी मुश्किलों का सामना करेंगी। ऐसे में पूनम की लाइफ में वो इमोशनल पल भी आए जब शत्रुघन के पिछले रिश्तों को लेकर अफवाहें रहीं। लेकिन, प्यार और आपसी समझ ने दोनों को एक-दूसरे से बांधे रखा।
गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे करेंगे शिरकत
बहरहाल, अगर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर कई प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि कॉमेडी शो के आने वाले एपिसोड में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे नजर आने वाले हैं। वहीं, ये एपिसोड खास होने वाला है। शो के जरिए लंबे समय के बाद गोविंदा और कृष्णा अभिषेक साथ में नजर आने वाले हैं। झगड़े की वजह से वो साथ में मंच शेयर नहीं कर रहे थे लेकिन प्रोमो को देखने के बाद दावा किया जा रहा है कि उनके बीच मनमुटाव खत्म हो गया है। हालांकि, शो की ओर से अभी ऑफिशियली कोई प्रोमो शेयर नहीं किया गया है।
आपने इस खबर को पढ़ तो लिया इसके साथ आप शत्रुघन सिन्हा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं, जिसमें उन्होंने खुद बताया कि धर्मेंद्र ने डेटिंग को लेकर सलाह दी थी। उन्होंने शत्रुघन से कहा था कि वो हमेशा वन वुमन एट ए टाइम रहें।