Satish Shah Prayer Meet: टीवी और फिल्मों में अभिनय कर चुके दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने यह खुलासा किया था कि सतीश ने पत्नी की खातिर किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था, ताकि वह उनकी देखभाल कर सकें। दरअसल, दिवंगत अभिनेता की पत्नी मधु शाह अल्जाइमर से जूझ रही हैं, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।

अब सतीश शाह के निधन के दो दिन बाद सोमवार (27 अक्टूबर) को मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा, जॉनी लीवर, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की कास्ट समेत कई सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, दिवंगत अभिनेता की पत्नी मधु शाह ने सिंगर सोनू निगम के साथ मिलकर गाना भी गाया।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर गदर मचाएगी ‘कांतारा’, मेकर्स ने जारी की आधिकारिक रिलीज डेट 

श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये सितारे

सतीश शाह की प्रेयर मीट में राकेश रोशन, डेविड धवन, शत्रुघ्न सिन्हा, जॉनी लीवर, पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरी समेत कई फेमस फिल्म निर्माता और अभिनेता मौजूद रहे। इनके अलावा गायक सोनू निगम और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की कास्ट रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां वह अपने प्रिय ‘इंद्रवदन साराभाई’ को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए।

खोई-खोई नजर आईं मधु शाह

सतीश शाह की पत्नी मधु शाह प्रेयर मीट में खोईं-खोईं नजर आईं। जब वह प्रार्थना सभा में पहुंचीं, तो उन्हें दो लोगों ने पकड़ा हुआ था। मधु शाह के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी। अब अभिनेता के प्रेयर मीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें से एक वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सोनू निगम दिवंगत अभिनेता की पत्नी मधु का हाथ थामे फिल्म ‘गाइड’ का गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाते हुए नजर आए।

250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

बता दें कि सतीश शाह ने अपने करियर में 250 से भी ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में काम किया। इसमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कल हो ना हो’ और ‘कभी हां कभी ना’ समेत कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता।

यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ बच्चन भी नाचते हैं, उन्हें भी नचनिया कहिए’, खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में उतरे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे, बोले- बहुत छोटी मानसिकता है