शार्क टैंक इंडिया फेम बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ एक्ट्रेस अमृता राव और आर.जे अनमोल का शो कपल ऑफ थिंग्स में पहुंचे थे।
इस दौरान अशनीर ग्रोवर और माधुरी ने मुंबई के पहले किराये के घर के स्ट्रगल को याद किया। इसी के साथ बिजनेसमैन की पत्नी माधुरी ने भी पहली प्रेग्नेंसी के कॉम्प्लिकेशन और अबॉर्शन के बारे में बात की है। इसी के साथ माधुरी ने ये भी बताया कि कुछ कारणों की वजह से वह और अशनीर एक ही साथ नहाते थे।
मुंबई में किराये के घर में रहते थे अशनीर
माधुरी ने पॉडकास्ट शो में बात करते हुए बताया कि काम के सिलसिले में वह और अशनीर 16 साल पहले दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुए थे। माधुरी ने बताया कि ‘जब हम मुंबई शिफ्ट हुए तो हमारे पास घर में एक टेबल तक नहीं थी। हम जमीन पर बैठकर खाना खाते थे। हमने अपनी एक महिने की सैलरी से एक फर्नीचर खरीदा था। फिर अशनीर ने लकी ड्रा में बाइक जीती थी। हम 16 हजार रुपये किराया देते थे। घर में एक ही बाथरूम था। हम दोनों साथ में नहाते थे और क्योंकि ऑफिस जाने का टाइम एक ही होता था।’
पहली प्रेग्नेंसी में थे कॉम्प्लिकेशन
अशनीर और माधुरी ने यह भी खुलासा किया कि उनकी प्रेग्नेंसी में बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेशन थे जिसकी वजह से उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा था। माधुरी ने बताया कि ‘मेरी पहली प्रेग्नेंसी काफी कॉम्प्लिकेटेड थी। डॉक्टर ने सलाह दी थी कि उन्हें अबॉर्शन करवाना होगा क्योंकि कुछ दिक्कते हैं। मैं और अशनीर बेबी के लिए बिल्कुल तैयार थे। और वो होता है ना जब आप तैयार हो और डॉक्टर ऐसा कहे तो ये थोड़ा डिप्रेसिंग लगता है। मगर आपके पास कोई दूसरा चारा भी नहीं होता।’
वहीं अशनीर ने यह भी बताया कि उन्हें अपनी पत्नी से डर लगता है। इसके अलावा अशनीर ने यह भी बताया कि माधुरी से उनकी मुलाकात दिल्ली में एक कोचिंग के दौरान हुई थी। दोनों की शादी को 17 साल हो गए हैं, और दोनों के दो बच्चे भी हैं। बता दें की अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में नजर आए थे। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में उनकी जगह अमित जैन ने ले ली है।