कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के एक महीना पूरा हो चुका है। सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 31वें दिन कर्नाटक के मायासांद्रा में पहुंच चुकी है। राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। 150 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी। 3,570 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा।
अब इस यात्रा में अब सोनिया गांधी भी शामिल हो गई है। इसी बीच राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल यात्रा के दौरान राहुल ने सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधा, उन्हें अधिक चलने से रोका। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पर लेखिका शोभा डे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पलटवार किया है।
शोभा डे के ट्वीट पर फिल्मेकर का तंज
जानी मानी लेखिका शोभा डे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बेटा हो तो ऐसा, भारत की हर मां अब इस लड़के को वोट देगी।’ लेखिका के इस ट्वीट को फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कृपया भारतीय माताओं को कम मत आंकिए। वे 2014 से अपनी बुद्धिमत्ता साबित कर रही हैं। कुछ समझे?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
फिल्ममेकर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘हर चीज को राजनीतिक नजरिए से क्यों देखते हैं आप।’ संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर, हर चीज पर कमेंट करना ठीक नहीं।’ निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारतीय संस्कृति में तो परंपरा ही है। शायद आपको आज ही दिखी। भारतीय तो रोज ही अपने कर्तव्य का पालन करते है। इससे वोट करने की अपील सिर्फ आपकी मानसिक दिखाती है।’
अर्जुन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शोभा जी दक्षिण दिल्ली और बॉम्बे इत्यादि में इस फ़ोटो का महत्व हो सकता है सब मां के पैर छूते हैं, बस फ़ोटो लेने वाले साथ नहीं होते।’ रंजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पैर छूना कोई बड़ी बात नहीं है।’ विपुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सभी बेटे ऐसे ही होते हैं, वो बात और है कि आपके समाज या घर के बेटे ऐसे ना हों।’