शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही बतौर डायरेक्टर नेटफ्लिक्स की सीरीज के साथ आ रहे हैं, लेकिन डायरेक्टर बनने की घोषणा करने से पहले 2022 में आर्यन खान ने अपने बिजनेस में पार्टनरशिप की घोषणा की थी। आर्यन और शाहरुख खान ने साथ में शराब का एक ब्रैंड स्टार्ट किया था, जो अब दुनिया का बेस्ट ब्रैंड बन गया है। जी हां! बाप-बेटे की ये जोड़ी मिलकर एक Whiskey Brand चलाती है और इसका नाम है D’YAVOL.
शाहरुख खान जिन्हें लोग बॉलीवुड का किंग मानते हैं, वो केवल एंटरटेनमेंट की दुनिया के किंग नहीं बल्कि कमाल के बिजनेसमैन भी हैं। वह अपने बेटे आर्यन के साथ मिलकर शराब का ब्रैंड चलाते हैं और हाल ही में न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट कॉम्पिटिशन 2024 में इस व्हिस्की को बेस्ट ओवरऑल स्कॉच,बेस्ट ऑफ क्लास और ब्लेंडेड मॉल्ट स्कॉच व्हिस्की का अवॉर्ड मिला है।
बता दें कि न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट कॉम्पिटिशन में इस व्हिस्की को सारे पैमानों में जज किया गया है, चाहे वो इसकी ऑथेंटिसिटी हो, क्वालिटी हो या मैनुफेक्टरिंग। सभी पैमानों में ये व्हिस्की ब्रैंड खरा उतरा है। इस ब्रैंड को बेस्ट घोषित किए जाने पर आर्यन खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस अवॉर्ड का मिलना इस बात का सबूत है कि ऑथेंटिसिटी, क्वालिटी और क्राफ्ट्समैनशिप में हम सही दिशा में जा रहे हैं।”
क्या है शाहरुख खान-आर्यन खान के व्हिस्की ब्रैंड D’YAVOL की कीमत?
डी’यावोल इनसेप्शन (750 मिली) फिलहाल महाराष्ट्र में (9,800 रुपये), गोवा (9,000 रुपये) और कर्नाटक (9,500 रुपये) में उपलब्ध है। यह जल्द ही दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में भी उपलब्ध होगी।
व्हिस्की की खासियत
शाहरुख खान और आर्यन खान की इस व्हिस्की ब्रैंड की खासियत ये है कि ये 8 मॉल्ट से मिलकर बनी है, जिसे 12 सालों तक एज किया जाता है। हाईलैंड, लोलैंड और आईलैंड रीजन से पहले इस मॉल्ट को लिया जाता है। ये नॉन चिल फिल्टर्ड, ऑथेंटिक फ्लेवर व्हिस्की है, जिसमें ड्राइड फ्रूट, डार्क चॉकलेट, स्मोक्ड, पके हुए पल्म, स्माइड वेनिला का हल्का एसेंस है।
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। कंगना ने इसके लिए आर्यन की तारीफ की है, वहीं केआरके का कहना है कि आर्यन को बतौर एक्टर आना चाहिए,उनमें सुपरस्टार वाले सारे गुण हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
(डिस्क्लेमर: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।)
