शाहरुख खान मेट गाला की रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले बॉलीवुड मेल एक्टर हैं। शाहरुख खान के मेट गाला लुक से लेकर उनका स्टाइल तक सब चर्चा में बना हुआ है। वैसे तो शाहरुख की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है, लेकिन Met Gala का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीडिया के सामने खुद का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं और उनके फैंस ये देख काफी निराश हैं।
शाहरुख खान का एक छोटा सा क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान मीडिया को कह रहे हैं, “मैं शाहरुख…” ये वीडियो सामने आते ही किंग खान के फैंस हैरान हैं कि वहां का मीडिया उन्हें पहचान कैसे नहीं पाया। हालांकि ये एक छोटा क्लिप है, इसलिए इसके पीछे का पूरा सच कुछ और भी हो सकता है।
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना सिग्नेचर ‘मैं हूं ना’ पोज दिखाया और कुछ देर में वे एक पत्रकार के पास जाकर कहते दिखे, “हाय, मैं शाहरुख हूं।” फिर कैमरे के पीछे मौजूद शख्स उनसे उनके डिजाइनर और आउटफिट के बारे में बताने के लिए कहता है। इसके बाद वो सब्यसाची का परिचय देते हैं और आउटफिट के बारे में बताते हैं।
इस बार का ड्रेस कोड ‘टेलर्ड फॉर यू’ था और थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ थी, जिसके लिए शाहरुख खान ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना। उन्होंने मेट गाला में अपना सिग्नेचर पोज भी दिया, जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि फैंस को उनका लुक खास पसंद नहीं आ रहा है।
शाहरुख ने फ्लोर लेंथ ब्लैक कलर का कोट पहना था, जिस पर जापानी हॉर्न बटन लगे हुए थे। इसके साथ उन्होंने टूरमैलीन, नीलम, ओल्ड माइन कट और ब्रिलियंट कट डायमेड के साथ 18 कैरेट गोल्ड में तैयार किया गया बंगाल टाइगर हेड केन भी पहना हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी ‘किंग’ इमेज वाला K इनिशियल का नेकलेस भी पहना हुआ था।
वोग के साथ बात करते हुए, शाहरुख से पूछा गया कि मेट गाला में डेब्यू करने वाले पहले इंडियन मेल बॉलीवुड स्टार के रूप में इतिहास रचने पर कैसा महसूस होता है। जिस पर, खान ने कहा, “मुझे इतिहास के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं नर्वस हूं, मैं एक्साइटेड हूं, और सब्यसाची यहां हैं…” उन्होंने अपने बगल में खड़े डिजाइनर की ओर देखते हुए कहा, “उन्होंने मुझे आने के लिए राजी किया।”