मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाये। उनकी गिनती बेहतरीन अभिनेताओं में होती थी, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके एक्टिंग करियर में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का बड़ा हाथ रहा है। जी हां! इसका खुलासा खुद दिवंगत एक्टर ऋतुराज ने किया था।
शाहरुख खान के 50वें जन्मदिन पर ऋतुराज ने इसके बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, “वो मुझे गले लगाता था और अपने पुराने दोस्तों से मिलाया करता था। वो मुझे अपनी वैनिटी में बुलाता था और हम साथ में स्मोक करते थे।”
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान संग अपनी दोस्ती के बारे में बताया था। उन्होंने बैरी जॉन के TAG (थिएटर एक्शन ग्रुप) में एक साथ पढ़ाई की थी। ऋतु ने बताया था कि वह लाइफ के बारे में खूब बात किया करते थे और साथ में फुटबॉल भी खेला करते थे।
ऋतुराज ने शाहरुख को अपना पक्का दोस्त बताया था, जो उन्हें मुंबई आने और एक्टर बनने मोटिवेट किया करते थे। अभिनेता ने कहा था,”हम दोनों के शरीर की बनावट एक जैसी थी तो हम एक दूसरे के कपड़े भी पहन लिया करते थे। हम पक्के दोस्त थे और वो मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन थे। मैं उसके कहने पर एक्टर बनने मुंबई आया था। वो दिल्ली आया करता था और कहता था,’तुम यहां क्या कर रहे हो, चलो मुंबई चलो। तुम बहुत अच्छे एक्टर हो।”
शाहरुख खान फिल्मों का एक बड़ा नाम बन गए और ऋतुराज को टीवी में पहचान मिल गई। उन्होंने ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दिया और बाती’ और ‘अनुपमा’ समेत कई सीरियल में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में काम करने को लेकर कहा था,”मैंने बाकी लोगों की कभी शाहरुख से काम नहीं मांगा, मुझे उससे एहसान नहीं चाहिए था। लेकिन मैं यह जानता हूं कि अगर भगवान न करे कल मैं किसी मुसीबत में पड़ा तो शाहरुख खान सबसे पहले मेरे पास पहुंचेंगे।”