बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान'(Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। पहले दिन से ही फिल्म की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म’पठान’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स से शाहरुख काफी ज्यादा खुश है। इस बीच वैलेंटाइन्स डे से पहले शाहरुख के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) को 10 जनवरी को दोबारा रिलीज किया गया है। अब इस एक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

शाहरुख खान ने डीडीएलजे रिलीज होने पर दिया रिएक्शन

दरअसल यश राज फिम्ल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘पठान’ के पोस्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया गया है जिस पर लिखा है, ‘कुर्सी की पेटी बांध लो डीडीएलजे भी वापस आ गया है।’ इसके अलावा कैप्शन में यश राज फिम्ल्स ने लिखा कि 2 युग के ब्लॉकबस्टर्स। डीडीएलजे और पठान। इस वेलेंटाइन वीक पर अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ग्रैंडनेस के गवाह बनें।

इस पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘अरे यार इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना हूं और आप लोग राज को वापस ला रहे हैं…उफ्फ। ये कॉम्पिटिशन मुझे मार रही है। मैं पठान देखने जा रहा हूं। राज तो घर का है।’ बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। मुंबई के मराठा मंदिर में इस फिल्म का शो पीछले 27 सालों से चल रहा है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म बहुत जल्द एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। अब शाहरुख खान ‘डंकी’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।