Pathaan Release: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ कल 25 जनवरी 2023 को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं इसलिए यह फिल्म बहुत खास है और फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अब इस फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। शाहरुख खान की पठान 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली है, और ऐसा करने वाली यह पहली इंडियन फिल्म है।
100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘पठान’ 100 से ज्यादा देशों में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स में दिखाई जाएगी।
जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है शाहरुख खान की ‘पठान’
यशराज फिल्म्स के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसीडेंट नेल्सन डीसूजा ने बताया कि यशराज ने इससे पहले इतने बड़े लेवल पर किसी फिल्म को रिलीज नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस फिल्म पर पूरा भरोसा है कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा के अच्छे दिन वापस ले आएगी। फिल्म की एढवांस बुकिंग शुरू हुई तो फिर इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने 50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्ग वीकेंड में यह फिल्म पहले ही हफ्ते 200 करोड़ तक कमा सकती है।
यश राज के स्पाई यूनिवर्स में शामिल हुए शाहरुख खान
यश राज फिल्म्स ने शाहरुख खान को अपने स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनाया है, जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
पठान इस यूनिवर्स की चौथी फिल्म होगी, और इसमें सलमान खान टाइगर के रोल में कैमियो करते दिखेंगे। ‘वॉर’ में कर्नल लूथरा का रोल करने वाले आशुतोष राणा भी इस फिल्म में अपना रोल दोहराते दिखेंगे। जॉन अब्राहम फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे।