बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ एक ही दिन बाकी है। ऐसे में किंग खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।
तो वहीं अभिनेता शाहरुख खान अक्सर फैंस के साथ ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन हैशटैग के साथ इंटरैक्ट करते हैं और सवालों के जवाब देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और कई मजेदार जवाब शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए। इसी बीच एक्टर से उनके एक फैंन ने पूछा कि सर पहले हनीमून पर जाउं या फिर पठान देखूं। इस जवाल पर किंग ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया है।
शाहरुख खान से शख्स ने पूछा मजेदार सवाल
शाहरुख खान ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन शुरु करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ‘पठान को इतना प्यार करने के लिए सभी को एक बड़ा हग, जिन्होंने डांस किया, कट आउट लगाए, हॉल खरीदे, सभी फैन क्लब बनाए, टी-शर्ट बनाईं, प्रार्थना की, मुद्दों को कम करने में मदद की और इसे एक त्योहार बना दिया। थिएटर में के लिए अच्छा है, घर जैसा लगता है। मस्ती के लिए आस्क मी एनीथिंग।’ इस पर शहजाद खान नाम के शख्स ने पूछा कि ‘सर, पिछले हफ्ते मेरी शादी हुई है, पहले हनीमून जाऊं या पठान देखूं?’
पठान एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
फैंन के इस सवाल का एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि ‘बेटा एक हफ्ता हो गया अभी तक हनीमून नहीं किया। अब जाकर पत्नी के साथ पठान देखो और उसके बाद हनीमून पर जाओ।’
फैंन से शाहरुख को बताया सुंदरी
एक फैंन ने लड़की के गेटअप में शाहरुख खान की एक फोटो शेयर की है, जो कि एक अवॉर्ड शो की है, इसे शेयर करते हुए शख्स ने शाहरुख खान को सुंदरी बताया। इसका जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा कि अरे नहीं, नहीं यह मैं एक महिला के रूप में तैयार हूं। मुझे पता है कि मैं सभी अवतारों में आकर्षक हूं, लेकिन मेरे दोस्त आपको अपने लिए एक बेहतर प्रेरणा ढूंढनी होगी। आपको गुमराह करने के लिए माफ़ी चाहता हूं।
बता दें कि बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस मूवी में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसके अलावा निगेटिव शेड के रोल में जॉन अब्राहम हैं इस फिल्म के जरिए एक्टर पूरे साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।