Ask SRK: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ कल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए कोई इंटरव्यू नहीं दिया मगर फिल्म की रिलीज से पहले कई बार वो ट्विटर पर हैशटैग Ask SRK सेशन के साथ फैंस के सवालों के जवाब दे चुके हैं। आज भी एक्टर ने फैंस के सवालों का इंट्रेस्टिंग जवाब दिया। इस दौरान क्या हुआ जब फैन ने शाहरुख खान से इंडिया कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया। इतना ही नहीं अजय देवगन को लेकर भी शाहरुख ने ट्वीट किया जिसका जवाब अजय देवगन ने बेहद प्यार से दिया है।
शाहरुख खान ने की रोहित शर्मा की तारीफ
फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि एक लाइन में वो भारत के क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- रोहित सभी गुण हैं और वो बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ कुछ बहुत ही प्यारे निजी पल साझा किए हैं।
अजय देवगन की तारीफ का शाहरुख खान ने दिया जवाब
एक फैन ने अजय देवगन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ‘पठान’ की दमदार एडवांस बुकिंग की तारीफ करते दिख रहे हैं। फैन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- सर, अजय देवगन पठान की एडवांस बुकिंग से बहुत खुश हैं। उनके बारे में क्या कहेंगे? उनकी फिल्म ‘भोला’ का दूसरा टीजर आज रिलीज हुआ है।
जवाब में शाहरुख खान ने कहा- अजय सालों से मेरे और मेरे परिवार के समर्थन और प्यार के स्तंभ रहे हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता और खूबसूरत इंसान हैं। मजबूत और चुप।
अजय देवगन ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया है और कहा है- प्रिय शाहरुख खान, आपके प्यार और उपस्थिति के लिए धन्यवाद। मैं उस बंधन को उतना ही महत्व देता हूं जितना आप साझा करते हैं। पठान कलेक्शंस आसमान छूने को तैयार हैं। मुझे खुशी है कि एक इंडस्ट्रूी के रूप में चीजें हमारे लिए बेहतर दिख रही हैं।
शाहरुख ने ब्लड डोनेट करने वाले फैंस की तारीफ की
पठान को प्यार दिखाने वालों को शाहरुख खान का शुक्रिया
twitter.com/iamsrk/status/1617805991365726208
शाहरुख खान ने फैंस को सलाह दी कि फिल्म देखने के बाद टिकट को अच्छी तरह से डिस्पोज करना।
शाहरुख खान क्यों नहीं दे रहे हैं मीडिया को इंटरव्यू?
शाहरुख खान को याद आता है बनारस का पान
क्या फैमिली के साथ देख सकता हूं पठान? फैन के सवाल पर क्या बोले किंग खान?