DDLJ Climax Has A Mistake: साल 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को लोगों ने काफी पसंद किया। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। यह मूवी किंग खान की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। मूवी की रिलीज को भले ही 29 साल हो गए हैं, लेकिन अगर यह आज भी टीवी पर आ जाए तो इसे हर कोई उतने ही चाव से देखना पसंद करता है, जितना उन्होंने इसकी रिलीज के समय पसंद किया था।
ऐसे बहुत से लोग होंगे, जिन्होंने शाहरुख खान और काजोल की इस मूवी को कई बार देखा होगा, लेकिन वह फिल्म को पूरा देखने के बाद बावजूद भी इसके आइकॉनिक क्लाइमेक्स सीन में नजर आई इस बड़ी गलती को नोटिस नहीं कर पाए होंगे, जिसे ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार रिकी केज ने अपने ट्वीट में बताया है।
रिकी केज ने ‘डीडीएलजे’ को लेकर किया ट्वीट
ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार रिकी केज डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के प्रतिष्ठित क्लाइमेक्स से कुछ खास प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘डीडीएलजे’ के आइकॉनिक क्लाइमेक्स ट्रेन सीन का एक वीडियो री-शेयर किया है, जिसमें सिमरन (काजोल) अपने राज (शाहरुख खान) के पास जाते हुए नजर आती हैं।
इस दौरान राज उसे ट्रेन में चढ़ाने के लिए अपना हाथ देता है और वहीं सिमरन भी राज तक पहुंचने के लिए ट्रेन के साथ-साथ भागते हुए नजर आती हैं। इस सीन को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अगर कोई फिल्म निर्माता अपनी लाइफ में कभी ट्रेन में गया होता, तो उसे पता होता कि काजोल किसी भी दरवाजे से अंदर आ सकती थी और शाहरुख खान तक पहुंच सकती थी।” अब उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है।
यूजर्स ने किया ऐसा रिएक्ट
केज के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “नहीं, वो नहीं कर सकती थी। उसने लहंगा पहना हुआ था, जो भारी हो सकता है और जिससे खुलकर हिलना-डुलना मुश्किल हो जाता है। अगर वो बिना किसी के खींचे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती, तो वो ट्रेन के नीचे आ जाती।” इस पर केज ने जवाब दिया, “हाहाहाहा.. सच।” एक अन्य ने लिखा, “हां, वह इस दरवाजे से जा सकती थीं, लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान नहीं रहता क्योंकि उनका ध्यान राज पर था।”